यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर दोपहिया दौड़ाने से पहले हो जाएं सावधान, चालान के साथ केस भी होगा दर्ज
Delhi Meerut Expressway: एडीएम सिटी गाजियाबाद गंभीर सिंह ने बताया की गाजियाबाद प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इन दोनों एक्सप्रेस वे पर सख्ती करने का फैसला लिया है

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सड़क सुरक्षा समीक्षा मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि अगर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे या ईस्टर्न पेरिफेरल पर कोई दो पहिया वाहन चलाएगा तो पहले की तरह चालान के साथ-साथ अब मुकदमा भी दर्ज होगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से इस मामले में विधिक करवाई करने की बात अधिकारी कह रहे हैं.
गाजियाबाद में एटीएम सिटी गंभीर सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा समीक्षा की बैठक हुई. इस बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया, अब से अगर कोई दो पहिया वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे या ईस्टर्न पेरीफेरल वे पर चलता पाया गया तो चालान के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज होगा. पहले सिर्फ दो पहिया वाहनों का चालान किया जाता था, जो 20000 रुपये का होता था लेकिन अब साथ में मुकदमा भी दर्ज होगा.
एडीएम सिटी गाजियाबाद गंभीर सिंह ने बताया की गाजियाबाद प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इन दोनों एक्सप्रेस वे पर सख्ती करने का फैसला लिया है. क्योंकि अक्सर यहां एक्सीडेंट होते हैं और जान जाती है. इसके अलावा ब्लैक स्पॉट सुधारने के लिए भी NHAI को निर्देश दिए गए हैं. गंभीर सिंह के मुताबिक आर्थिक दंड जान से ज्यादा नहीं है और अगर कोई इन दोनों एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहन चलता पाया गया तो अब 20000 रुपये के चालान के साथ-साथ वाहन मालिक को मुकदमा भी झेलना पड़ेगा.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे राजधानी दिल्ली से मेरठ को जोड़ता है और इसे नेशनल एक्सप्रेसवे 3 भी कहा जाता है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 96 किलोमीटर है, दिल्ली से डासना तक ये 14 लेन का है, जिससे यह भारत का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे भी माना जाता है और डासना से मेरठ तक ये 6 लेन का हो जाता है. पहले दिल्ली से मेरठ जाने में 2.5 से 3 घंटे का समय लगता थे, लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे की वजह से ये सफर महज 45 मिनट से 1 घंटे में पूरा हो जाता है.
ईद से पहले मौलाना खालिद रशीद से मिलीं मुलायम की बहू अपर्णा यादव, सामने आया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

