Delhi-Meerut Expressway Toll and FASTag: अगर आप भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो आपको महंगा पड़ने वाला है. दरअसल 25 दिसंबर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल की सुविधा लागू होने जा रहा है. इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से टोल दरों पर मुहर लगा दी गई है. इसके साथ ही अब कोई गाड़ी अगर बिना फास्टैग लगाए या बिना फीस दिए निकलता है तो उस पर जुर्माना लगेगा. यही नहीं फास्टैग और आरसी भी ब्लैक लिस्ट में डाले जाने का प्रावधान किया जाएगा.


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से लेकर डासना तक कई जगहों पर एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट बनाए गए हैं. जहां पर डासना को छोड़ दिया जाए तो बाकी कहीं पर टोल बूथ नहीं दिए है. यहां पर टोल वसूली के लिए चलती गाड़ी को रोकना संभव नहीं है. ऐसे में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार और चलती हुई गाड़ी की नंबर प्लेट पर नजर रखने के लिए कुल 150 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.


एक्सप्रेसवे पर रखी गई कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा 


गाड़ी की स्पीड से लेकर गाड़ी के अंदर बैठे यात्री तक पर एनएचएआई कैमरों की मदद से नजर रखेगी. एक्सप्रेस वे पर हर आठ से 10 किमी की दूरी पर प्रत्येक लेन के ऊपर डिस्प्ले लगाई गई, जिस पर चलते हुए गाड़ी की गति को देख सकेंगे. इस एक्सप्रेसवे पर कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा और कॉमर्शियल वाहनों की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है.


जानें, कितने देने होंगे टोल टैक्स?


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार 1 किलोमीटर की यात्रा करने वाले वाहनों को टोल टैक्स के रूप में 65 रुपये का भुगतान करना होगा. मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार जीप या हल्के वाहनों के लिए 140 रुपये देने होंगे. इंदिरापुरम तक 95 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये, डासना तक 60 रुपये, रसूलपुर तक 45 रुपये और भोजपुर तक 20 रुपये शुल्क देना होगा.


हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक 225 रुपये शुल्क देना होगा. बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक 470 रुपये टोल देना होगा. कार से रसूलपुर सीकर रोड से दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक 95 रुपये, इंदिरापुरम तक 50 रुपये, डूडाहेड़ा तक 30 रुपये, डासना तक 15 रुपये, भोजपुर तक 25 रुपये और मेरठ तक 45 रुपये टोल देना होगा.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Update: कोरोना से 453 मौत के साथ 24 घंटे में आए 5 हजार नए केस, ओमिक्रोन के मामले हुए 200


UP News: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अगले 6 महीने के लिए हड़ताल पर लगाई रोक, अवेहलना करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई