Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने चलाया अभियान, प्रतिबंधित 217 वाहनों के काटे गए चालान
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हो रहे लगातार हादसों के बाद अब गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने प्रतिबंधित वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काटे हैं.
Delhi-Meerut Expressway News: आप अक्सर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हो रहे हादसों के बारे में सुन रहे होंगे. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों से नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया और गाजियाबाद पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे थे. उठ रहे सवालों के बाद अब गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. पुलिस का कहना है कि अभियान के तहत 217 वाहनों को 20-20 हजार का चालान किया गया और 10 वाहनों को सीज तक कर दिया है.
दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन
आपको बता दें कि दिल्ली और मेरठ से ही दोपहिया वाहन एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के बाद बीच वाली वाली लेन में चलने लगते हैं. इस कारण 100-120 प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहे चार पहिया वाहन के बीच में आने और दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है. दोपहिया वाहनों के बीच वाली लेन में चलने के कारण कई बार भयंकर हादसे भी हुए. हादसों में कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ी. अगर इस साल की बात करें तो अब तक सड़क हादसों में 172 लोगों की जान गई है. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर साइन बोर्ड लगे होने के बावजूद चालक जागरूक नहीं रहते हैं.
प्रतिबंधित 217 वाहनों के काटे गए चालान
धड़ल्ले से वाहन चालक नियमों को तोड़ रहे हैं. गाजियाबाद एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सख्ती बढ़ाकर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. शनिवार को प्रतिबंधित 217 वाहनों के चालान काटे भी गए हैं. गाजियाबाद की सीमा में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. भोजपुर, एबीईएस कॉलेज, रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सामने और गाजियाबाद की सीमा में एक्सप्रेसवे को जाने वाले रास्तों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. इन जगहों से ही प्रतिबंधित वाहनों को एक्सप्रेसवे पर नहीं जाने दिया जा रहा है. अन्य रास्तों से आनेवाले प्रतिबंधित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.