UP Road Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मां-बेटे की हुई मौत, रॉन्ग साइड से आ रही कार ने मारी थी टक्कर
गाजियाबाद में दर्दनाक सड़क हादसे में मां बेटे की मौत हो गई. दिल्ली रठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तीन पहिया वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद स्कूटी सवार मां बेटे इस एक्सप्रेस वे पर चढ़ गए.
Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सोमवार 22 जुलाई को दर्दनाक हादसा हो गया. रॉन्ग साइड आ रही ऑल्टो कार ने स्कूटी पर आ रहे मां बेटे को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से स्कूटी सवार मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गईं. यह पूरी घटना एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पूरा मामला थाना वेब सिटी क्षेत्र के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का है, जहां पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ.यह घटना रविवार देर रात की है, रॉन्ग साइड ऑल्टो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी.स्कूटी सवार हरिद्वार से गंगा स्नान कर अपनी मां के साथ आ रहे थे.वहां से लौटते वक्त वह मेरठ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ गया और दिल्ली की तरफ जाने लगा.पुलिस के मुताबिक आरोपी चालक भोजपुर से विजयनगर जाने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ गया. डासना की और कट लेकर एनएच 09 पर उतरना था.लेकिन वह भूल गया. बाईपास के पास आकर उसे गलती का एहसास हुआ.
आरोपी चालक हुआ गिरफ्तार
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी उल्टी दिशा में दौड़ा दी.रॉन्ग साइड वाहन की चपेट में स्कूटी पर सवार मा बेटे आ गए. मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी निवासी विनोद नगर 20 वर्षीय यश गौतम और मां 40 वर्षीय मंजू के रूप में हुई है. वहीं आरोपी ऑल्टो कार चालक देवदत्त गाजियाबाद विजय नगर निवासी हैं, विजय नगर में अपना एक क्लीनिक चलाते हैं, पुलिस ने आरोपी कार चालक देवदत्त को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तीन पहिया वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बावजूद स्कूटी सवार मा बेटे इस एक्सप्रेस वे पर चढ़ गए.
क्या बोली एसीपी सिटी पूनम मिश्रा
एसीपी सिटी पूनम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 21 जुलाई को रात में 8 बजे के करीब वेब सिटी थाना अंतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के ऊपर रॉंग साइड से आ रही कार के द्वारा एक स्कूटी को टक्कर मार दी गई थी. जिसमें मधु विहार दिल्ली के यश गौतम और उनकी माता सवार थीं. जिनको गंभीर चोटें आई थी जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान देर रात को उनको मृत घोषित कर दिया गया, तत्काल अल्टो कार ड्राइवर जो विजयनगर का रहने वाला है. उसको हिरासत में ले लिया गया था और परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand को Budget 2024 से ये उम्मीदें, इन मुद्दों का जल्द निराकरण चाह रहे लोग