Delhi News: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर आज रात 12 बजे से देना पड़ेगा टोल टैक्स, जानिए कितने रुपये चुकाने होंगे?
Delhi Meerut Expressway Toll : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर का सफर आज रात 12:00 बजे के बाद से मुफ्त का सफर समाप्त हो जाएगा. रात 12 बजे से यहां से गुजरने के लिए आपको टोल टैक्स देना होगा.
Delhi Meerut Expressway Toll : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर का सफर आज रात 12:00 बजे के बाद से मुफ्त का सफर समाप्त हो जाएगा. रात 12 बजे के बाद से इस एक्सप्रेस वे से गुजरने के लिए आपको अब टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा. पिछले काफी समय से इस रूट पर टोल प्लाजा शुरू किए जाने की कवायद की जा रही थी और अब राजमार्ग मंत्रालय से इसे मंजूरी मिलने के बाद NHAI ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी करने के बाद आज रात से इस रूट पर टोल टैक्स कटना शुरू हो जाएगा.
आज रात 12 बजे से शुरू होगा टोल टैक्स
दिल्ली मेरठ हाईवे बनने के बाद से दिल्ली और मेरठ के बीच की दूरी अब कम हो गई है. जहां पहले दिल्ली से मेरठ जाने में दो से तीन घंटे लग जाते थे अब ये दूरी सिर्फ एक घंटे से भी कम समय की रह गई है. पिछले एक साल से इस रूट पर मुफ्त सफर हो रहा था. लेकिन अब इस एक्सप्रेस वे पर टोल की शुरुआत होने जा रही है. दिल्ली से गाजियाबाद डासना तक टोल का किराया नहीं लगेगा लेकिन मोदीनगर के भोजपुर से ये टोल लगना शुरू हो जाएगा. डासना कट के पास फिलहाल अभी काम रह गया है, जिसकी वजह से फिलहाल भोजपुर से टोल लगना शुरू होगा.
एक तरफ से चुकाने होंगे इतने रुपये
अब दिल्ली से मेरठ जाने के बीच कार या छोटे वाहन से यात्रा करने पर एक तरफ से 150 रुपये की टोल दर निर्धारित की गई है. अगर आप इस रूट पर 24 घंटे में आना-जाना करते हैं तो आपको डेढ़ गुना टोल देना होगा. इस टोल पर फास्ट टैग के जरिए सीधे पैसा कट जाएगा.