नई दिल्ली: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम एक बहुत बड़ी समस्या है. खासकर बारिश के मौसम में तो कुछ किलोमीटर का सफर घंटों में तय होता है. ऐसे में दिल्ली के आसपास के इलाकों तक पहुंचने में काफी वक्त बर्बाद हो जाता है. लेकिन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक ट्वीट लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. अब दिल्ली से मेरठ तक का सफर 45 मिनट में पूरा हो जाएगा.


नितिन गडकरी ने ट्वीट करके बताया है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 तक पूरा हो जाएगा. अगर ऐसा हो जाता है तो दिल्ली से मेरठ तक रोजाना या लगातार सफर करने वालों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है. गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, ''दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे दिसंबर 2020 तक पूरा हो जाएगा. यह दिल्ली/एनसीआर में ट्रैफिक और प्रदूषण को कम करेगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री ने एक्सप्रेसवे का एक एरियल वीडियो भी पोस्ट किया.''





बता दें कि दिल्ली और मेरठ के बीच जाम की समस्यया से छुटकारा दिलाने के लिए दोनों शहरों के बीच 82 किलोमीटर लंबे इस एक्प्रेस वे को बनाया जा रहा है.


इस पूरे प्रोजेक्ट को चार चरणों में तैयार किया जा रहा है. पहला चरण 8.72 किलोमीटर लंबा छह लेन का एक्सप्रेसवे-आठ लेन एनएच24 सराय कालेखां दिल्ली से गाजीपुर सीमा तक. इसके बाद 19.28 किलोमीटर 6- लेन एक्सप्रेसवे एनएच 24 गाजीपुर सीमा से गाजियाबाद के डासना तक.


तीसरे चरण में 22.23 किलोमीटर लंबा 6- लेन के एनएच-24 पर डासना से हापुड़ तक है जिसमें दोनों तरफ दो-दो लेन की सर्विस रोड है. चौथे चरण में 31.78 किलोमीटर लंबा 6- लेन का एक्सप्रेसवे हापुड़ से मेरठ तक का है.