Watch: रंगबाजी पड़ी भारी, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बिना हेमलेट, बुलेट पर बीयर पीते युवक का वीडियो वायरल
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें युवक अपनी बुलेट (Bullet) बाइक पर बिना हेमलेट बीयर पीते नजर आ रहा है.
![Watch: रंगबाजी पड़ी भारी, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बिना हेमलेट, बुलेट पर बीयर पीते युवक का वीडियो वायरल Delhi-Meerut Expressway youth 31000 fine after Reals viral on Social Media drinking beer on bullet Without Hamlet Watch Video Watch: रंगबाजी पड़ी भारी, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बिना हेमलेट, बुलेट पर बीयर पीते युवक का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/1aed5f1ea760ba605dc9239d2ebee2bc1674368971612369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश लगे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खुब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर युवक अपनी बुलेट (Bullet) मोटर साइकिल पर खुल्लेआम बीयर पीते हुए बाइक चलाते दिख रहा है. उसके सिर पर हेमलेट भी नहीं है. युवका के इस वीडियो का रिल्स (Reals) सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक रिल्स जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें युवक को बुलेट मोटर साइकिल पर देखा जा सकता है. वो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी चला रहा है. बुलेट सवार युवक के सिर पर हेमलेट भी नहीं है. जबकि अलग-बलग से गाड़ियां गुजर रही हैं. इसके अलावा वो बुलेट चलाते समय हाथ में बीयर लिए दिख रहा है. युवक बुलेट चलाते समय बीयर पीते नजर आ रहा है.
31 हजार का हुआ चलान
वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है. पुलिस ने बुलेट सवार युवक का 31 हजार रूपए का चलान काटा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी गाड़ी का नंबर UP14EU 8807 है. बुलेट चलाने वाले युवक का नाम अभिषेक कुमार बताया जाता है. जबकि गाड़ी गाजियाबाद स्थित अंबेडकर पार्क जताव बस्ती की है.
बुलेट है कोई बात नहीं, सब रास्ता देंगे, लेकिन खुल्लेआम बियर पीते हुए.. बिना हेलमेट.. बुलेट चलाओगे तो!! रील बनाने के चक्कर में 31000 रुपए का चालान आ गया न.... अब झेलो.. महंगी पड़ी ये रील.. इतना तो एड भी नहीं मिल रहा होगा यू ट्यूब से भाई को.. pic.twitter.com/cSEUMsWGfx
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) January 20, 2023
पुलिस का कहना है नोटिस जारी कर बुलेट का चलान तीन दिनों के अंदर जमा करने को कहा है. अगर ऐसा नहीं होता है तो मामला कोर्ट में जाने की बात कही गई है. युवक को यातायात नियम की धारा 194 डी, 129, 121 के अलावा कई अन्य धाराओं का उल्लंघन करते पाया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)