(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरा एक हिस्सा, परीक्षण के दौरान हुई घटना
दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर (Delhi-Meerut Rapid Rail) के प्री-कास्ट सेगमेंट एक हिस्सा कंस्ट्रक्शन साइट पर फिसल कर गिर गया है. ये हादसा मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन (Modi Nagar North Station) के पास हुआ है.
UP News: दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर (Delhi-Meerut Rapid Rail) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस रैपिड कॉरिडोर के प्री-कास्ट सीमेंट सेगमेंट एक हिस्सा कंस्ट्रक्शन साइट पर फिसल कर गिर गया है. ये हादसा मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन (Modi Nagar North Station) के पास मंगलवार की शाम को हुआ है. लोड टेस्टिंग के दौरान ये हिस्सा बैरिकेड्स के करीब गिर गया.
कैसे हुई घटना
इस घटना की जानकारी प्रोजेक्ट का काम चला रहे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रवक्ता द्वारा दी गई है. मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन के पास लॉन्चिंग गर्डर का परीक्षण हो रहा था. ये शाम 4.30 बजे की घटना है. परीक्षण के दौरान एक हिस्सा फिसल गया और बैरिकेडिंग के पास जा गिरा. यहां लॉन्चिंग गर्डर खंभों पर लगाए जाते हैं. जिसके बाद एक साथ प्री-कास्ट सेममेंट को आकार देने के लिए लगाया जाता है. जिसके ऊपर बाद में पटरियां बिछाई जाती हैं. इसके लिए भार क्षमता का परीक्षण हो रहा था. सभी इसका पहला हिस्सा उठाया जा रहा था. इसी दौरान कुछ ऊंचाई से वो हिस्सा फिसल गया और एक झटके के साथ नीचे आ गया.
कितना लंबा होगा रैपिड कॉरिडोर
उन्होंने बताया कि ये परीक्षण का काम अभी-भी चालू है. इस दौरान सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन किया जा रहा है. बता दें कि मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन मेरठ के काफी पास में हैं. मेरठ और दिल्ली के बीच एक 82 किमी लंबे रैपिड कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी को 55 मिनट में तय किया जा सकेगा. माना जा रहा है कि दुहाई और साहिबाबाद के बीच 17 किमी का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, जिसका काम अगले साल तक खत्म होने की उम्मीद है. वहीं इस पूरे कॉरिडोर का काम 2025 में पूरा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-