Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor: गाजियाबाद में रैपिड रेल का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. अब इसकी तारीख भी सामने आ गई है, पीएम मोदी 20 अक्टूबर को  गाजियाबाद आएंगे और रैपिड रेल के पहले फेस का उदघाटन करेंगे. प्रधानमंत्री साहिबाबाद स्टेशन से रैपिड रेल की शुरुआत करेंगे, इसके साथ ही पीएम मोदी वसुंधरा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 


रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली से मेरठ तक बन रहा है और इस रैपिड रेल के किराए को लेकर IIM अहमदाबाद की टीम ने सर्वे किया था. अब माना जा रहा है कि इसका  न्यूनतम किराया 15 से 20 रुपये और अधिकतम किराया 160 रुपये तक रखा जा सकता है. इसके अलावा इस रैपिड रेल के कॉरिडोर का सबसे छोटा रूट 2 से 5 किमी का है और अधिकतम स्लैब 60 किमी से अधिक का होगा.  


गाजियाबाद आ रहे पीएम मोदी रैपिड रेल का पहला टिकट भी खरीदेंगे. इसके साथ वह एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा की तैयारी के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है. जनसभा स्थल वसुंधरा सेक्टर-आठ के बड़े मैदान में है. 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट है, इसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. 


दिल्ली से मेरठ तक का है रैपिड रेल प्रोजेक्ट


रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली से मेरठ तक बन रहा है. इसकी लंबाई 82 किलोमीटर है. पहला फेज गाजियाबाद में दुहाई डिपो से साहिबाबाद स्टेशन तक 17 किलोमीटर लंबा है. ये फेज पूरी तरह तैयार है, इसी का उदघाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होना है, जिसके लिए तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को तैयारियां परखने गाजियाबाद आए भी थे.


साहिबाबाद स्टेशन पर करेंगे प्रोजेक्ट का शुभारंभ


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन पर पहुंचकर इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे. यहां वे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से रैपिड रेल का पहला टिकट खरीदेंगे और फिर उसमें दुहाई डिपो तक सफर करेंगे. इस दौरान कुल तीन रैपिडएक्स ट्रेनें उनके साथ चलेंगी. सबसे आगे पायलट ट्रेन होगी, दूसरी ट्रेन यात्रियों के लिए होगी. तीसरी ट्रेन में पीएम मोदी, सीएम योगी सहित तमाम जनप्रतिनिधि सफर करेंगे.


Agra News: हाईकोर्ट से यूपी सरकार को झटका, आगरा में दयालबाग सत्संग भवन पर बुलडोजर एक्शन गलत