Delhi-Meerut RRTS RAPIDX: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को देश को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (Delhi-Meerut RRTS) कॉरिडोर की सौगात दी. पीएम मोदी ने साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच चलने वाली पहली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने देश की पहली रैपिड एक्स ट्रेन मिलने पर बधाई और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. 
 
रैपिड एक्स ट्रेन यानी नमो भारत के उद्घाटन के बाद वसुंधरा में आयोजित सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को आधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जोड़ने के लिए धन्यवाद किया और कहा, आज मोदी है तो मुमकिन हैं ये पूरा देश देख रहा है. यूपी देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है. नमो भारत ट्रेन मिलने के बाद आज 
 कि आज गाजियाबाद, एनसीआर, मेरठ, हापुड़ से जुड़े देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम रैपिड रेल जिसे आज पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया है. नमो भारत के रूप में विजयादशमी के पूर्व इस नए उपहार के लिए प्रदेश की पच्चीस करोड़ जनता की तरफ से अभिनंदन करता हूं. 


दिल्ली से मेरठ की दूरी हुई कम
सीएम योगी ने कहा कि रैपिड एक्स रेल दिल्ली की मेरठ से दूरी को बहुत कम कर देगी. आज देश में एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन बने, अमृत भारत के अंदर पांच सौ रेलवे स्टेशनों का काम जिस गति से चला है वो भी हमने देखा है. सीएम योगी ने कहा, आज देश की पहली नमो भारत उत्तर प्रदेश को देने और उसका शुभारंभ के लिए पीएम मोदी स्वयं आएं हैं, इसके लिए उनका धन्यवाद है. 


पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
योगी आदित्यनाथ ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य एक नए इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्शन कर रहा है. ये डबल इंजन की सरकार का ही प्रयास है कि आज यूपी के पांच सीटें ऐसी हैं जहां पर आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के रूप में रैपिड रेल का संचालन हो रहा है और फरवरी में आपके ही हाथों से आगरा में भी मेट्रो रेल का संचालन प्रारंभ होगा. 


उन्होंने कहा, ये एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर हाईवे के रूप में, एक्सप्रेसवे के रूप में लॉजिस्टिक हब के रूप में स्थापित करने के जो प्रयास शुरू हुए हैं आज उसके चमत्कारिक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.


Azam Khan: रामपुर जेल में आजम खान की नई पहचान बिल्ला नंबर 338, सामान्य कैदियों के साथ बैरक में रहेगा परिवार