नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली से मुंबई जाने वाले रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे अपने यात्रियों के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा के बेहतर विकल्प लेकर आया है। रेलवे ने दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस (22221/22222) के फेर बढ़ा दिए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से हजरत निजामुद्दीन के लिए चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस अब दो दिनों के बजाय चार दिन चलेगी।


ट्रेन कब और कितने दिन चलेगी?


फेरे बढ़ने बाद ट्रेन नंबर 22221 राजधानी एक्सप्रेस 16 सितंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रवाना होगी। वहीं, ट्रेन नंबर 2222 राजधानी एक्सप्रेस 14 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को हजरत निजामुद्दीन से चलेगी।


आठ स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन


इस रूट पर ट्रेन आठ रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। राजधानी एक्सप्रेस (22221) मुंबई रेलवे स्टेशन से शाम 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और कल्याण, नासिक रोड रेलवे स्टेशन, जलगांव, भोपाल, झांसी, आगरा कैंट पर रुकेगी और अगले दिन अपने गंतव्य हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 10.10 बजे पहुंचेगी। राजधानी एक्सप्रेस को मुंबई स्टेशन से निजामुद्दीन पहुंचने में कुल 17 घंटे 55 मिनट लगेंगे। जबकि, ट्रेन संख्या 22222 राजधानी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) स्टेशन से शाम 05.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.50 बजे मुंबई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यात्रा की कुल अवधि 18 घंटे और 35 मिनट होगी।


कितने कोच होंगे


राजधानी एक्सप्रेस में एक एसी फर्स्ट क्लास कोच, पांच एसी टू टायर कोच और 11 एसी 3-टीयर कोच होंगे। ट्रेन में पैंट्री कार भी मौजूद रहेगी। ट्रेन का कल्याण, नासिक, जलगांव और आगरा कैंट स्टेशनों पर दो मिनट का रुकने का समय होगा, जबकि झांसी और भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पांच मिनट रुकेगी।


यह भी पढ़ें:


मैनपुरी: हॉस्टल के कमरे में मिला छात्रा का शव, परिजन बोले- रेप के बाद की गई हत्या

प्रयागराज: बाढ़ से निपटने के लिए बुलाई गई सेना, आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं लोगों की मुसीबतें

नोएडा: GIP मॉल में पार्किंग शुल्क को लेकर टोल कर्मचारी से मारपीट का देखें VIDEO