NMRC Metro News: अगर आप नोएडा मेट्रो में सफर करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास टिकट खरीदने के लिए खुले पैसे नहीं हैं, तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. नोएडा में मेट्रो रेल को संचालित करने वाली एनएमआरसी ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर यूपीआई पेमेंट सुविधा की शुरुआत की है. इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप खुले पैसों की समस्या से बच सकते हैं. आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकेश एम ने कल गुरुवार को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) भुगतान सुविधा का उद्घाटन किया.
इस कदम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देना है जो भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है. एमडी ने कहा कि टिकट काउंटरों पर यूपीआई के माध्यम से काउंटरों पर टिकटों की प्रोसेसिंग तेज होगी. इस सुविधा से प्रतीक्षा समय कम होगा और नकद लेन-देन की कोई आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि इससे टिकट की सही कीमत का भुगतान किया जा सकता है. एनएमआरसी के प्रवक्ता निशा वधावन ने इस मामले में बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के सभी स्टेशनों पर टिकट खरीदने के लिए यूपीआई सुविधा शुरू कर दी गई है.
इसके अलावा पहले से जो भी सुविधाएं टिकट काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए चल रही है, वो भी जारी रहेंगी. इनमें नकद, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ सभी स्टेशनों पर एनएमआरसी स्मार्ट कार्ड के इस्तेमाल की सुविधा भी जारी रहेगी. बता दें कि एक्वा लाइन के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन, जिसमें छह टिकट काउंटर और एक ग्राहक सेवा केंद्र है. इसमें दो ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें भी हैं. इन मशीनों में यूपीआई सुविधा है. आपको बता दें कि 5,503 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 29.7 किलोमीटर लंबी एक्वा लाइन नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ती है. साथ ही, इस लाइन पर 21 स्टेशन पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें:
UP News: सपा नेता की 'बदजुबानी' पर भडकीं ऋचा सिंह, अखिलेश यादव पर निशाना साध पुलिस से की ये मांग