Delhi-NCR AQI Today: राजधानी दिल्ली (Delhi) की आबो-हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है. धुंध ने सूरज को ढंक लिया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. विकराल होती स्थिति पर काबू पाने की कोशिश जारी है. वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद और नोएडा में 2 नवंबर से ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू की गई हैं. प्रभावी उपायों को लागू करनेवाली सब कमेटी ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास शहरों के की आबोहवा की समीक्षा की. सब कमेटी ने पाया कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 392 दर्ज किया गया. एक घंटे बाद पांच बजे वायु प्रदूषण का सूचकांक 402 पर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. बता दें कि 0- 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकां अच्छा माना जाता है. 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर और 500 से ऊपर खतरनाक की श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक हो जाता है. वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पहले से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में ग्रैप 1 और ग्रैप 2 की पाबंदियां लागू हैं. अब तत्काल प्रभाव से ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू करने का फैसला लिया गया है.
ग्रैप 3 की पाबंदियां तत्काल प्रभाव से लागू
- निर्माण और तोड़फोड़ की कार्रवाई प्रतिबंधित
- रेलवे प्रोजेक्ट्स से जुड़े कामों को छूट रहेगी
- धूल पैदा करनेवाली गतिविधियों पर बैन
- बोरिंग और जमीन की नहीं होगी खुदाई
- निर्माण सामग्री की लोडिंग और अनलोडिंग नहीं
- ड्रेनेज वर्क और खुले में केबिल बिछाना बैन
- संरचना का नहीं हो सकेगा निर्माण कार्य
- टाइल्स, मार्बल्स की कटाई और छंटाई बैन
- सड़क और मरम्मती का नहीं होगा काम
- फुटपॉथ के काम पर भी लगाई गई रोक
- BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों पर दिल्ली और गौतम बुद्ध नगर में रोक
- चालकों को नियमों का उल्लंघन करने पर 20 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा
- पांचवीं क्लास के बच्चों की शारीरिक उपस्थिति दर्ज कराने ऑनलाइन पढ़ाई पर फैसला लेने का अधिकार
हवा को सांस लेने योग्य बनाए जाने के लिए उठाए जा रहे उपायों में जनता का सहयोग मांगा गया है. थोड़ी दूर जाने के लिए बाइक की जगह पर साइकिल की सवारी करें या पैदल चलने का कष्ट करें. लोगों को सुविधा के अनुसार घर से दफ्तर का काम करने की भी सलाह दी गई है. ठंड को मात देने के लिए कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल नहीं करने की अपील लोगों से की गई है.