Delhi News: घरेलू यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल पर फिर खुलेंगी शराब की दुकानें
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल पर शराब की दुकानें फिर से खोली जाएगी. एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल पर कुछ दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है.
Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के डोमेस्टिक टर्मिनल पर शराब की दुकानें (liquor shops) एक बार फिर खोली जाएगी. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) से शराब की दुकानें खोलने की पेशकश की है. उन्होंने कहा हमने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल पर तीन से चार दुकानों को खोलने की इजाजत दी है. इनमें से कई दुकानें 1,000 वर्ग फुट से अधिक के फ्लोर एरिया में होंगी.
31 अगस्त से ही लगी हुई है शराब बिक्री पर रोक
बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के आबकारी नीति वापस लेने के बाद 31 अगस्त से ही एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल पर शराब की बिक्री पर रोक लगी हुई है. उससे पहले दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के तहत डोमेस्टिक टर्मिनल पर शराब की 6 निजी दुकानें चलाई जा रही थी. पॉलिसी के तहत डोमेस्टिक टर्मिनल पर 10 दुकानें खोली जा सकती थीं. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसी वर्ष उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर थी, जिसके बाद सरकार ने इस पॉलिसी को वापस ले लिया था.
Delhi News: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज, ये तरीके अपनाकर कर सकते हैं अपना बचाव
जल्द अन्य नियमों द्वारा खोली जाएंगी दुकानें
इसके बाद DTTDC की और से कोशिश की गई कि 31 अगस्त के बाद से बंद शराब की दुकानों को किराए पर लेकर उन्हें निजी हाथों में देकर चलाए जाए, लेकिन ये कोशिश असफल रही. गौरतलब है कि दिल्ली के आबकारी विभाग ने सरकार के डीटीटीडीसी, डीएसआईआईडीसी, डीएससी और डीसीसीडब्ल्यू को को पुरानी आबकारी व्यवस्था के शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी थी. इसके बाद DSCSC द्वारा मयूर विहार के एक मॉल में शराब दुकान खोली गई. अधिकारी ने कहा जल्द ही अन्य नियमों द्वारा भी दुकानें खोली जाएंगी.