मेरठ, एबीपी गंगा। दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों ने पुलिस पर पिटाई करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ पुलिस पर क्षेत्र के आगवानपुर गांव में आप विधायक के परिवार वालों को पुलिस ने पीटा है। इसको लेकर बाकायदा अमानतुल्लाह खान के परिजनो और रिश्तेदारों ने खुद बयान जारी करते हुए पुलिस पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है।


आप विधायक के परिजनों का आरोप है कि वो अपने भाई अमानतुल्लाह खान की जीत का जश्न मना रहे थे और मिठाइयां बांट रहे थे, इस बीच पुलिस वहां पहुंची और उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।


पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के लोग जुलूस निकल रहे थे। पुलिस ने उनको समझाया कि ऐसा कोई काम न करें, जिससे माहौल खराब हो, इसलिए उनको रोका गया था। बिना अनुमति जुलूस निकालने वालो के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है और परिजनों के द्वारा पुलिस पर मारपीट के आरोपों की भी जांच की जा रही है।


बता दें कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान मूल रूप से मेरठ अफगानपुर के रहने वाले हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने के बाद उनके कुछ  रिश्तेदार वहां जश्न मना रहे थे। इसी दौरान पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि इस दौरान जश्न मना रहे लोगों से पुलिस ने अभद्रता की।


आरोप ये भी है कि जब इस घटना के दौरान अमानतुल्लाह खान के चचेरे भाई मौके पर पहुंचे, तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट भी की। इसको लेकर विधायक की भतीजी और परिजनों सहित रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि पुलिस ने न केवल उनके के साथ बदसलूकी की है, बल्कि सिर के बाल पकड़कर उन्हें घसीटा भी गया।


वहीं, पूरे मामले पर एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि मामले की जानकारी मिली थीं कि बिना परमिशन के जुलूस निकाल रहे हैं। इसलिए उनको रोका गया था और उनपर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। अगर पुलिस ने उनसे मारपीट की है, तो इसकी भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें:


दिल्ली में जीते आधे से ज्यादा विधायकों पर गंभीर आपराधिक केस, केजरीवाल नंबर-1 पर

'आप' विधायक के काफिले पर हमला, एक की मौत, एक घायल;पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा