JMI Residential Coaching Academy for Civil Services Exam: देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा 2021 के परिणाम जारी हो चुके हैं. और इस बार इस परीक्षा को कुल 685 उम्मीदवारों ने पास किया है. और इस साल के परिणाम आने के बाद जो लोग ये परीक्षा पास नहीं कर पाए. या फिर वह छात्र जिन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया है उनके लिए जानना जरूरी है कि आखिर देश में कहां-कहां पर यूपीएससी की फ्री तैयारी होती है, इसमें एक नाम जामिया मिलिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) का भी है. यह नाम चर्चा में इसलिए भी आया है क्योंकि इस साल की UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने इसी कोचिंग अकादमी से अपनी तैयारी की थी.
दाखिले के लिए गुजरना होगा इन परीक्षाओं से
जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री आवासीय कोचिंग अकादेमी (RCA) से टॉपर श्रुति शर्मा समेत 22 छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया. यह अकादेमी यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को फ्री में कोचिंग करवाती है. हालांकि इसमें दाखिले के लिए आपको पहले एंट्रेंस परीक्षा और फिर लिखित और इंटरव्यू से भी गुजरना होता है. इस अकादमी में हर साल 200 उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता है. जिसमें 100 उम्मीदवार प्रिलिम्स और 100 छात्र मेंस की तैयारी के लिए भर्ती किए जाते हैं. जिसके लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है. जो jmi.ac.in से आप एप्लिकेशन फॉर्म डाऊनलोड कर सकते हैं. जिसके बाद आपका एंट्रेंस टेस्ट होता है.
15 जून तक भरे जाएंगे एप्लीकेशन फॉर्म
साल 2022-23 सिविल सेवा के प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के लिए भी जामिया RCA ने आवेदन मांगे हैं. जिसके लिए 15 जून तक एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं. आरसीए के डायरेक्टर प्रोफेसर आबिद हलीम ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अकादेमी में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला छात्र और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को निःशुल्क यूपीएससी की तैयारी करवाई जाती है. जिसके लिए पहले छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट देना होता है, और इस एंट्रेस को देशभर से छात्र दे सकते हैं क्योंकि देश भर में में 10 ऐसे सेंटर है जहां पर ये एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करवाया जाता है, और तीन भाषाओं में यह एंट्रेंस टेस्ट होता है जिसमें हिंदी, इंग्लिश और उर्दू भाषा शामिल है. और जो छात्र एंट्रेंस टेस्ट पास करते हैं वो दिल्ली में जामिया आरसीए अकादमी में पढ़ने के लिए आते हैं. जहां पर छात्रों को रहना, खाना और पूरी कोचिंग मुफ्त दी जाती है वह आराम से यहां पर रहकर अपनी पढ़ाई कर पाते हैं.
भारत सरकार द्वारा दिया जाता है फंड
प्रोफेसर आबिद हलीम ने बताया कि जामिया का RCA जो यूजीसी, भारत सरकार द्वारा फंडेड है और यहां छात्रों को निशुल्क यूपीएससी की तैयारी करवाई जाती है, देश भर से छात्र इस अकादमी में दाखिला ले सकते हैं जिसके लिए देश भर में 10 सेंटर हैं. उन्होंने कहा कि लाखों छात्र दाखिले के लिए आवेदन करते हैं जिसमें से हम हर साल 200 छात्रों को सिलेक्ट करते हैं, 200 से कुछ सीटें कई बार ज्यादा भी हो जाती हैं, लेकिन हमारे पास हॉस्टल लिमिटेड है.उन्होंने बताया कि हर साल काफी संख्या में छात्र यहां से पढ़ाई करके यूपीएससी परीक्षा पास करते हैं, और अलग-अलग डिपार्टमेंट में अपनी सेवाएं देते हैं. कोई आईएएस बनता है तो कोई आईपीएस तो कोई आईएफएस. सभी छात्रों मन लगाकर यहां पर तैयारी करते हैं,शिक्षकों द्वारा उन्हें बेहतर गाइडेंस दी जाती है, मॉक टेस्ट, इंटरव्यू आयोजित करवाए जाते हैं जिससे छात्र सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं.
फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड
प्रोफेसर ने बताया कि आरसीए सेंटर में जो छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. वह पहले से ही काफी मोटिवेटेड होते हैं क्योंकि लाखों छात्रों में से सिर्फ 200 छात्रों का सिलेक्शन होता है और वह 200 छात्र वहीं होते हैं जो पढ़ने में काफी अच्छे होते हैं और अपने करियर को लेकर फोकस होते हैं और यहां पर आकर उन्हें बिना किसी चिंता और परेशानी के एक अच्छा एनवायरनमेंट देने की कोशिश की जाती है. वह आसपास उन छात्रों को देखते हैं जो कि यह परीक्षा पास कर चुके हैं, अच्छा पढ़ रहे हैं, जिससे वह मोटिवेटेड होते हैं. उन्होंने बताया कि RCA में दाखिले के लिए 15 जून तक आवेदन फॉर्म भरे जा सकते हैं, जिसे आप जामिया की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
IGNOU से भी कराई जाती है निःशुल्क UPSC की तैयारी
इनके साथ ही इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU की ओर से भी सिविल सर्विसेज के लिए मुफ्त तैयारी करवाई जाती है. इग्नू का डॉक्टर अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एससी कैटेगरी के स्टूडेंट को सिविल सर्विसेज की फ्री कोचिंग देता है. 30 जून तक छात्र इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. जिसके लिए कुल 100 सीटें हैं जिसमें से 33 सीटें महिला कैंडिडेट के लिए आरक्षित हैं. एंट्रेंस टेस्ट में छात्रों से जीके ,लैंग्वेज स्किल रीजनिंग, जनरल एप्टीट्यूड और 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे. इसमें दाखिला कॉमन एंटरेंस टेस्ट के जरिए होगा. जिसे यूनिवर्सिटी कराएगी. इसके लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन है. जो छात्र फाइनल ईयर में है वह भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन कोचिंग शुरू हो जाने के बाद उन्हें अपना पासिंग सर्टिफिकेट जमा कराना होगा. इसके अलावा यदि कोई छात्र इस कोर्स को बीच में छोड़ देता है तो उसे पूरी कोर्ट की फीस वसूली जाएगी.
केंद्र सरकार की ओर से भी दी जाती है प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग
इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से भी यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग करवाई जाती है. केंद्र सरकार दलितों, ओबीसी कम्युनिटी के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती है. जिन छात्रों के अभिभावकों की सालाना आय 6 लाख रुपये या उससे कम होती है उन छात्रों को केंद्र सरकार मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती है.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के टाइम टेबल में इस दिन होगा बदलाव, क्रिकेट प्रेमियों को होगी सहूलियत