UP News: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव से यह मुलाकात दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए की. इसके बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा.


वहीं अखिलेश यादव ने दिल्ली के सीएम से मुलाकात के बाद बीजेपी पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने दावा करते हुए लिखा, "दिल्ली का अध्यादेश बीजेपी की लोकतंत्र-विरोधी सोच का आर्डिनेंस है. हम राज्यसभा में दिल्ली की जनता की ओर से चुनी आप सरकार के पक्ष में रहते हुए, इसका विरोध करेंगे. दिल्ली की जनता 24 के चुनाव में बीजेपी को सातों सीट पर हराएगी. दिल्ली में 2024 बीजेपी के लिए ‘सात बटे सन्नाटा’ साबित होगा."



2024 को लेकर क्या हुई अखिलेश-केजरीवाल में बात?


इससे पहले अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल के बीच लखनऊ में बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान और सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सहित दोनों पार्टी के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे. केजरीवाल ने केंद्र सरकार के दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार एलजी को देने से जुड़े अध्यादेश के खिलाफ सपा का समर्थन मांगा.


बैठक के बाद अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का एलान किया. वहीं केजरीवाल ने कहा कि अभी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों में कोई बात नहीं हुई, लेकिन इतना तय है कि देश को बचाने के लिए सब साथ हैं और जो करना होगा करेंगे. इस मुलाकात के बाद यूपी की सियासत का तापमान भी बढ़ गया है.


'बीजेपी के दिल में कितना काला है'


दिल्ली के सीएम ने कहा कि जब पहले हमारी फरवरी में सरकार बनी और तीन माह बाद केंद्र ने हमारी शक्तियां छीन लीं. हमने काम किया, फिर भारी बहुमत से जीते. 8 साल की लड़ाई के बाद 11 मई को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने फैसला दिया कि शक्तियां चुनी हुई सरकार पास होनी चाहिए. 11 मई को कोर्ट का आर्डर आया और 19 मई को मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर कोर्ट का आर्डर कैंसिल कर दिया. इससे पता चलता कि बीजेपी के दिल में कितना काला है.


केजरीवाल ने आगे कहा कि इन लोगों ने 19 मई का दिन इसलिए चुना की उसके बाद कोर्ट में अवकाश हो गया. कोर्ट खुलने पर हम वहां भी जाएंगे. फिलहाल लोकसभा में इनकी बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में नही. अगर ये अध्यादेश गिर गया तो 2024 का सेमीफाइनल समझिए. आज लंबी चर्चा हुई अखिलेश यादव के साथ. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्यसभा में हमारा समर्थन करेंगे.


ये लड़ाई सिर्फ दिल्ली के लोगों की नहीं- मान


वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ दिल्ली के लोगों की नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों के अधिकार बचाने की है. एक तरफ भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र और दूसरी तरफ लोकतंत्र पर अध्यादेश की कुल्हाड़ी चलती है, अगर इनकी सरकार किसी राज्य में नहीं बनती तो उपचुनाव में बना लेते हैं. 30-40 विधायक खरीद लो ये काम इनका है. राज्यपाल नई सरकार को तंग न करें तो उसे ये लोग फोन करते हैं.


मान ने कहा कि इन्होंने पूरे देश पर कुल्हाड़ी चलाई है. पंजाब में 117 में 92 विधायक हमारे हैं. हमने बजट सेशन के लिए राज्यपाल से अनुमती मांगी तो उन्होंने कहा कि मैं अनुमती नही दूंगा. हमको सुप्रीम कोर्ट से इजाजत लानी पड़ी. राजभवन अब बीजेपी कार्यालय बन चुका है. ऐसा अध्यादेश तो किसी प्रदेश के लिए आ सकता है. उन्होंने कहा कि सपा में जेपी आंदोलन से निकले लोग हैं, जिन्होंने बहुत संकट देखे हैं. इस लड़ाई में हम नहीं 140 करोड़ जनता जीतेगी.


अखिलेश यादव की संजीव जीवा की हत्या पर प्रतिक्रिया


इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली का अध्यादेश जो आया है, वो एंटी डेमोक्रेटिक है. सपा का साथ अरविंद केजरीवाल के साथ है. हमारे सदस्य राज्यसभा में उनका साथ देंगे. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी जो अच्छा काम कर रही है, वो बीजेपी को रास नहीं आ रहा. आप के अच्छे काम और सोच से वो घबरा रही है, इसलिए आर्डिनेंस लाए. हमारे सदस्य आप के साथ हैं.


इस दौरान लखनऊ कोर्ट में गोलीकांड पर अखिलेश यादव ने तंज कसते कहा कि अगर सपा कुछ कह देगी तो कहेंगे कि सपा ने मरवा दिया. उत्तर प्रदेश का अगर लॉ एंड आर्डर देखें तो पीछे मुड़कर देखना चाहिए, आखिरकार लगातार कार्यवाहक डीजीपी क्यों? क्या दिल्ली और लखनऊ में इंजन टकरा रहे हैं? सबसे असुरक्षित महिला और बेटियां यूपी में हैं. बीजेपी की टिफिन बैठकों पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि क्या ये टिफिन लेकर निकले तो लॉ एंड आर्डर की घटनाएं नहीं दिख रहीं. सवाल ये है कि किस स्थान पर हत्या हो रही है, जो सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है, वहां पर हत्या हो रही है. अखिलेश यादव ने कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक को लेकर भी निशाना साधा.


ये भी पढ़ें- Delhi Ordinance Row: सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव का बड़ा दावा- 'दिल्ली में 2024 BJP के लिए...'