दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की एक टीम ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक 33 साल का नरेन्द्र उर्फ रवि गंगवाल पर 2018 में मकोका लगाया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था और वांछित बदमाशों की सूची में शामिल था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए नरेन्द्र पिछले कुछ वर्षों से लगातार नोएडा में अपनी जगह बदल रहा था. एक छापेमारी के दौरान पुलिस जब एक सोसाइटी में पहुंची तो पता चला कि वह अपनी पत्नी के साथ वहां से फरार हो चुका था.
नरेन्द्र की पत्नी गर्भावस्था के अंतिम चरण में थी
पुलिस को जांच में पता चला कि नरेन्द्र एक नीले रंग की कार का इस्तेमाल कर रहा है और हाल में जयपुर के नजदीक राजस्थान की यातायात पुलिस ने उसकी गाड़ी का चालान भी किया था. नरेन्द्र की पत्नी गर्भावस्था के अंतिम चरण में थी.
फिरौती और हत्या के कई मामले नरेन्द्र के खिलाफ दर्ज हैं
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि खुफिया जानकारी से पता चला कि नरेन्द्र की पत्नी ने अप्रैल में जयपुर में एक बच्चे को जन्म दिया है. पुलिस ने उस इलाके में छानबीन कर उसकी कार का पता लगा लिया और आठ जून को उसे नजदीकी बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. नरेन्द्र पर फिरौती और हत्या के कई मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें.