अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ जिले में खौफनाक मामला सामने आया है. जमीन विवाद में सगे भाई और भतीजों ने मिलकर अपने ही भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक दिल्ली पुलिस ने सिपाही के पद पर तैनात था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
रिश्तों का कत्ल थाना पिसावा इलाके के डेटा खुर्द गांव में हुआ है. मृतक सिपाही का नाम अमरपाल बताया जा रहा है. अमरपाल का अपने भाई महावीर सिंह और नेपाल सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार दोपहर अमरपाल अपनी बाइक से दिल्ली जाने के लिए निकले थे. रास्ते में ही अमरपाल के सगे भाई और भतीजों ने अमरपाल को रोक लिया. सभी ने मिलकर अमरपाल पर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया.
इलाज के दौरान हुई मौत
वारदात के बाद सभी मौके से फरार हो गए. वहीं, गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ अमरपाल जमीन पर ही पड़ा रहा. काफी देर बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने जानकारी देते हुए कहा पिसावा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. आरपियो की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
ये भी पढ़ें: