बदमाशों की गोली लगने से घायल सिपाही की मेरठ में इलाज के दौरान मौत
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात मनीष अपने घर मेरठ आ रहा था. इसी दौरान उस पर चार बदमाशों ने हमला कर दिया. मनीष को झड़प के दौरान एक बदमाश ने गोली मार दी.
मेरठ. बदमाशों की गोली लगने से घायल सिपाही मनीष की आज मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करना तो दूर उनका सुराग भी नहीं लगा पाई है.
दिल्ली पुलिस में था कांस्टेबल
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के ग्राम डालूहेड़ा निवासी 35 वर्षीय मनीष दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. वो रविवार शाम करीब चार बजे दिल्ली से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था.
ग्राम रोशनगढ़ के गेट के निकट पहुंचने पर बुलेट व अपाचे बाइक सवार चार बदमाशों ने मारपीट करते हुए कांस्टेबल मनीष को पिस्टल से गोली मार दी थी. वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गोली की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान पहुंच गए. उनके घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए थे.
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
ई-रिक्शा से घायल सिपाही को बागपत के पिलाना सीएचसी ले जाया गया था. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उनको हायर हॉस्पिटल के लिए मेरठ रेफर कर दिया था. घायल सिपाही को मेरठ के केएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. सिपाही के चाचा अभयराम की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें.
भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद प्रयागराज के एसएसपी पर गिरी गाज, सस्पेंड किये गये कंगना रनौत विवाद में संजय राउत के खिलाफ वाराणसी में शिकायत दर्ज हुई