गाजियाबाद, एबीपी गंगा। लिक रोड पर पीएसी की 41वीं बटालियन के सामने सड़क पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार दिल्ली पुलिस के सिपाही को रविवार सुबह कार ने टक्कर मार दी। घायल सिपाही को गंभीर हालत में वैशाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार का एयरबैग खुलने से कार चालक सुरक्षित बच गया। आरोपी चालक कार सर्विस कंपनी का कर्मचारी है। वह सर्विस के बाद कार को टेस्ट ड्राइव पर लेकर निकला था। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया है।


कार ने मारी टक्कर


मेरठ के सरूरपुर थानाक्षेत्र स्थित भुनी गांव के रहने वाले अवधेश कुमार दिल्ली पुलिस में सिपाही हैं। वह अभी दिल्ली के संसद मार्ग थाने में तैनात हैं। अवधेश परिवार के साथ गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित राजा एम्पायर सोसायटी में रहते हैं। इंदिरापुरम पुलिस के मुताबिक अवधेश अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से घर से ड्यूटी जाने के लिए निकले थे। वह किसी काम से कौशांबी चले गए। सुबह करीब 11 बजे वह कौशांबी से लिंक रोड पहुंचे। वह सड़क पार कर मोहन नगर से यूपी गेट जाने वाली लेन पर जा रहे थे। इस दौरान यूपी गेट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने अवधेश की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अवधेश करीब 10 मीटर दूर जा गिरे।



मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए


टक्कर इतनी तेज थी कि सिपाही की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच गया, लेकिन हादसे में सिपाही के सिर, हाथ, पैर, कमर समेत अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी चालक कार को टेस्ट ड्राइव पर लेकर निकला था। कार एक व्यक्ति की है। उस व्यक्ति ने कार को सर्विस के लिए सर्विस सेंटर पर दिया था। आरोपी चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने कार और मोटरसाइकिल भी कब्जे में ले ली है।