CAA Protest: दिल्ली में हिंसक हुआ सीएए के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस के जवान की मौत
उपद्रवियों ने यहां पुलिस को अपना निशाना बनाया। दंगाइयों ने डीसीपी शाहदरा की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। इस हमले में डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।
![CAA Protest: दिल्ली में हिंसक हुआ सीएए के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस के जवान की मौत Delhi police head constable died in protest against CAA CAA Protest: दिल्ली में हिंसक हुआ सीएए के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस के जवान की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/02/24135001/Ratan-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए। पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में हुई हिंसक झड़पों और पत्थरबाजी में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। हेड कांस्टेबल वो गोकुलपुरी दफ्तर में तैनात था। बता दें कि यहां भीड़ को तितर-बितर करने के पहुंचे पुलिसकर्मियों पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में हेड कांस्टेबल रतनलाल पूरी तरह जख्मी हुए और उनकी मौत हो गई।
उपद्रवियों ने यहां पुलिस को अपना निशाना बनाया। दंगाइयों ने डीसीपी शाहदरा की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। इस हमले में डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी समेत आसपास के कई इलाकों में सोमवार दोपहर घंटों तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को तितर-बितर करने का प्रयास किया।
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Udyog Bhawan, Patel Chowk, Central Secretariat and Janpath have been closed. Interchange facility will be open at Central Secretariat. pic.twitter.com/ugdxbkpDhg
— ANI (@ANI) February 24, 2020
मेट्रो ने बंद किए कुछ स्टेशन वहीं, राजधानी में हिंसा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कुछ स्टेशनों को बंद रखने का एलान किया है। जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव, शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया है। इसके अलावा उद्योग भवन, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और जनपथ से स्टेशन भी बंद किए जाएंगे। इंटरचेंज की सुविधा सिर्फ केंद्रीय सचिवालय स्टेशन में मिलेगी।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)