दिल्ली से पकड़े गए आइएस आतंकी का मिला यूपी कनेक्शन, बलरामपुर ले गई पुलिस
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकी युसुफ खान को यूपी के बलरामपुर लेकर जा रही है. ये आतंकी बलरामपुर जिले का ही रहने वाला है.
लखनऊ. देश की राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके से पकड़े गए आइएसआइएस आतंकी का यूपी से कनेक्शन मिला है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकी युसुफ खान को पूछताछ के लिए यूपी के बलरामपुर लेकर जा रही है. ये आतंकी बलरामपुर जिले का ही रहने वाला है. पता चला है कि वह लखनऊ में भी काफी दिन तक रहा है.
बतादें कि शनिवार सुबह स्पेशल सेल ने आतंकी युसुफ को धर दबोचा, जबकि इसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने उसके पास से विस्फोटक भी बरामद किया है. इसके अलावा उसके पास पिस्टल और दो आईडी भी मिली है. पुलिस अब दूसरे आतंकियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
दिल्ली-यूपी में थी धमाकों की साजिश आतंकी युसुफ ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. युसुफ ने बताया कि वो लगातार अफगानिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में था. आइएस आतंकियों ने दिल्ली और यूपी में बम धमाकों का प्लान बनाया था. पूछताछ में ये भी पता चला कि राम मंदिर भूमि पूजन के आस-पास भी ये आतंकी धमाका करने वाले थे.
यूपी में अलर्ट जारी यूपी के एडीजी लॉ एन्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि डीजीपी ने सभी एसएसपी और एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.
On DGP's instructions, all SSPs & security agencies of Uttar Pradesh instructed to remain on high alert after a person was arrested with IEDs from Delhi today by Delhi Police Special Cell: Prashant Kumar, ADG-Law & Order, Uttar Pradesh
— ANI UP (@ANINewsUP) August 22, 2020
दिल्ली से सटे इलाकों में सघन चेकिंग अभियान आइएस आतंकी के पकड़े जाने के बाद यूपी में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शनिवार सुबह से ही नोएडा के अलावा गाजियाबाद बॉर्डर पर भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाली सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के बाद ही नोएडा की सीमा में एंट्री दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: