लखनऊ. देश की राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके से पकड़े गए आइएसआइएस आतंकी का यूपी से कनेक्शन मिला है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकी युसुफ खान को पूछताछ के लिए यूपी के बलरामपुर लेकर जा रही है. ये आतंकी बलरामपुर जिले का ही रहने वाला है. पता चला है कि वह लखनऊ में भी काफी दिन तक रहा है.


बतादें कि शनिवार सुबह स्पेशल सेल ने आतंकी युसुफ को धर दबोचा, जबकि इसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने उसके पास से विस्फोटक भी बरामद किया है. इसके अलावा उसके पास पिस्टल और दो आईडी भी मिली है. पुलिस अब दूसरे आतंकियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.


दिल्ली-यूपी में थी धमाकों की साजिश
आतंकी युसुफ ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. युसुफ ने बताया कि वो लगातार अफगानिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में था. आइएस आतंकियों ने दिल्ली और यूपी में बम धमाकों का प्लान बनाया था. पूछताछ में ये भी पता चला कि राम मंदिर भूमि पूजन के आस-पास भी ये आतंकी धमाका करने वाले थे.


यूपी में अलर्ट जारी
यूपी के एडीजी लॉ एन्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि डीजीपी ने सभी एसएसपी और एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.





दिल्ली से सटे इलाकों में सघन चेकिंग अभियान
आइएस आतंकी के पकड़े जाने के बाद यूपी में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शनिवार सुबह से ही नोएडा के अलावा गाजियाबाद बॉर्डर पर भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाली सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के बाद ही नोएडा की सीमा में एंट्री दी जा रही है.


ये भी पढ़ें:



दिल्ली में आतंकी पकड़े जाने पर नोएडा में अलर्ट, यूपी में कई जगह हो रही छापेमारी


भारी हंगामे के बीच पारित हुआ कमजोर सवर्णों को नौकरी में आरक्षण बिल, अखिलेश बोले- बहुमत का अपमान है