नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिये सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। इस कड़ी में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की पीएम द्वारा अपील की गयी है। लेकिन इस बीच कुछ अफवाहें फैलायी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के नाम का एक लेटर वायरल हो रहा है। इसमे कहा गया है कि 22 मार्च को अगर कोई भी बेवजह घर से बाहर निकलता है तो दिल्ली पुलिस उन पर 11000 रुपये का जुर्माना लगाएगी। यही नहीं इस लेटर पर दिल्ली पुलिस का लोगो भी है।



आपको इस लेटर का मजमून बताते हैं, इसमें लिखा है कि, 'दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई लोगों के लिए सूचना 22-03-2020 को कोई भी व्यक्ति दिल्ली में बिना किसी बड़ी वजह के घूमता हुआ, दुकान खोलता हुआ, दिल्ली से बाहर जाता हुआ पाया गया तो ऐसे व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जाएगा 11000 रु. का क्योंकि ऐसे बाहर घूमते हुए एक व्यक्ति से लोगों को इंफेक्शन होने का खतरा रहता है।'


हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से सफाई भी आ गयी है। इसके मुताबिक ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।





हालांकि, कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली पुलिस ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। साथ ही पुलिस ने ये भी कहा है कि लोग 31 मार्च तक विरोध प्रदर्शन, धरना, रैली या किसी अन्य गतिविधि के लिए किसी भी जगह पर इकट्ठा न हों। आपको बता दें कि 31 मार्च तक दिल्ली में सभी मॉल्स, मल्टीप्लेक्स व होटल बंद कर दिये गये हैं।