(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम योगी आदित्यनाथ पर अरविंद केजरीवाल का नया दावा! यूपी की सियासत में फिर आएगा तूफान?
Delhi के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक नया दावा कर दिया है. उनके ताजा बयान से यूपी की सियासत में तूफान के आसार हैं.
UP Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर टिपप्णी की है. सीएम ने योगी के दिल्ली दौरे के संदर्भ में कहा कि कल योगी जी ने भी दिल्ली में आकर मुझे गालियां दी. एक प्रेस वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आपको यूपी के सीएम पद से हटाना चाहते हैं. आपके दुश्मन तो आपकी पार्टी में ही हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपकी लड़ाई आपके अपने लोगों के साथ है. आपको हटाने की तैयारी है. मुझे गाली देने से क्या होगा. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि 4 जून को इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज़्यादा सीट मिल रही हैं.
केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण संपन्न हो चुका है. चूंकि चुनाव हो रहे हैं और हम 4 जून के करीब हैं, मैं कह सकता हूं कि बीजेपी हार जाएगी. सर्वेक्षण के अनुसार, INDIA Alliance को 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं.
बीते दिनों जब अरविंद केजरीवाल लखनऊ आए थे वहां भी उन्होंने दावा किया था कि चुनाव बाद सीएम योगी को उनके पद से हटा दिया जाएगा.
शाह को अरविंद ने किया जवाब
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल दो व्यक्ति ऐसे हैं जिनके समर्थक भारत की बजाए पाकिस्तान में ज्यादा हैं.
इसके जवाब में मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी के समर्थक पाकिस्तानी हैं, यह कहना दिल्ली और देश की जनता को अपमानित करना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें देकर सरकार बनाई है, क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी को 14 प्रतिशत वोट मिला था, क्या गुजरात के लोग पाकिस्तानी हैं. उन्होंने कहा कि आप पीएम नहीं बन रहे हैं, केंद्र में बीजेपी की सरकार नहीं आने वाली.
मायावती के करीबी रिटायर्ड IPS प्रेम प्रकाश अब थामेंगे BJP का दामन, मुख्तार को लाए थे बांदा जेल
इसके साथ ही केजरीवाल ने मतदाताओं से इंडिया गठबंधन के समर्थन में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि 4 जून को उनकी सरकार बनेगी. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि इंडिया को बचाना है तो इंडिया को जिताना है.