Delhi Riots LIVE: दिल्ली हिंसा में मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 42, ताहिर हुसैन के घर पहुंची SIT

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। जिसमें 11 लोगों की गोली लगने से मौत हुई है। वहीं हिंसाग्रस्त इलाकों में 28 और 29 को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है।

ABP News Bureau Last Updated: 28 Feb 2020 02:07 PM
दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। जीटीबी अस्पताल में अबतक हिंसा के शिकार 42 लोग दम तोड़ चुके हैं। इस बीच ताहिर हुसैन के घर पहुंची एसआईटी ने सबूतों की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली जाफराबाद में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिलने के बाद नालों में शव मिलने का सिलसिला लगातार अभी भी जारी है। भागीरथ विहार में आज तीन शव नाली से निकाले गए. हिंसा के बाद जिन लोगों की मौत हो गई थी उनको इन्हीं नालों में डाल दिया गया था लगातार नालों में अभी भी सर्च अभियान जारी है पुलिस की टीम लगातार गोताखोरों की मदद से नालों में सर्च अभियान चला रही है
दिल्ली जाफराबाद में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिलने के बाद नालों में शव मिलने का सिलसिला लगातार अभी भी जारी है। भागीरथ विहार में आज तीन शव नाली से निकाले गए. हिंसा के बाद जिन लोगों की मौत हो गई थी उनको इन्हीं नालों में डाल दिया गया था लगातार नालों में अभी भी सर्च अभियान जारी है पुलिस की टीम लगातार गोताखोरों की मदद से नालों में सर्च अभियान चला रही है
दिल्ली फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम चांद बाग इलाके में पार्षद ताहिर हुसैन की फैक्ट्री से सबूत जुटाने पहुंची। ताहिर हुसैन के घर पर पत्थर, पेट्रोल बम मिले थे, जिसके बाद कल उन पर FIR दर्ज हुई और उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया।
ताहिर हुसैन के घर पत्थर,पेट्रोल बम मिलने पर यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो इस प्रकार के तत्व होते हैं, जिनका इस देश के कानून, संविधान, पुलिस पर विश्वास नहीं होता वो इस प्रकार की तैयारी करते हैं। ताहिर को निलंबित करके जो AAP के ऊपर दाग लगा है वो उससे मुक्त नहीं हो सकते।
ताहिर हुसैन के घर पत्थर,पेट्रोल बम मिलने पर यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो इस प्रकार के तत्व होते हैं, जिनका इस देश के कानून, संविधान, पुलिस पर विश्वास नहीं होता वो इस प्रकार की तैयारी करते हैं। ताहिर को निलंबित करके जो AAP के ऊपर दाग लगा है वो उससे मुक्त नहीं हो सकते।
दिल्ली में हिंसा की घटनाओं के बाद कबीर नगर, बाबरपुर में दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने सड़क की सफाई शुरू कर दी है। सड़क पर पड़े ईंट,पत्थरों को हटाने का काम शुरू हो गया है।
चांद बाग में ​दिल्ली पुलिस के ज्वांइट कमीश्नर ओ.पी. मिश्रा ने कहा कि इलाके में हालात सामान्य होने की प्रक्रिया कल से शुरू हो गई थी। हमारा फोकस यहां रहने वाले लोगों का सामान्य जन जीवन शुरू हो सुनिश्चित करना है। फ्लैग मार्च, पेट्रोलिंग के जरिए हम लोगों को विश्वास में लेने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 'देश विरोधी ताकतों और दिल्ली में CAA विरोधी प्रदर्शनों के पीछे की फंडिग की जांच करने और पहचान करने' की याचिका पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया।
दिल्ली पुलिस में विशेष CP के रूप में नियुक्त एस.एन. श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस के कमीश्नर का अतिरिक्त पद भार दिया गया है। उनका ये अतिरिक्त पद भार 1 मार्च से प्रभावी होगा।
दिल्ली पुलिस में विशेष CP के रूप में नियुक्त एस.एन. श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस के कमीश्नर का अतिरिक्त पद भार दिया गया है। उनका ये अतिरिक्त पद भार 1 मार्च से प्रभावी होगा।
दिल्ली के मौजपुर इलाके में तैनात सुरक्षा बल। सुरक्षा बल हिंसा प्रभावित इलाके में लोगों से बात करके उनका विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि सामान्य जन-जीवन फिर से शुरू हो सके।
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन और दिल्ली हिंसा के बीच राष्ट्रीय स्वंय सेवक (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बाबा साहब की लाइनों को कोट भागवत ने कहा है कि देश में जो कुछ भी हो रहा है और होगा उसके लिए अंग्रेजों को दोष नहीं दे सकते हैं। भागवत ने कहा, 'अंबेडकर साहब ने संविधान देते समय संसद में अपने भाषण में दो बातों का जिक्र किया था, उन्होंने कहा था कि अब हमारे देश का जो कुछ भी होगा उसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं। कुछ रह गया या उल्टा सीधा होता है, तो उसके लिए ब्रिटिशों को दोष नहीं दे सकते हैं।'
केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि दिल्ली हिंसा में घायल जिन भी लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, उसका खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। वहीं, दिल्ली सरकार ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।
IB ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के मामाले में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर्स की प्रारंभिक रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंकित के शरीर पर मल्टीप्ल स्टैबिंग यानी चाकूओं के निशान हैं। उनके शरीर के हर हिस्से पर चाकू से वार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि बुधवार को दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाके चांद बाग में अंकित शर्मा का शव एक नाले से बरामद हुआ था। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप लगा है। उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जा चुका है।
दिल्ली हिंसा में आरोपों से घिरे पार्षद ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी से जांच खत्म होने तक पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

बैकग्राउंड

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर  38 हो गई है। जिनमें 11 लोगों की मौत गोली लगने से हुई है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों की जांच अपराध शाखा को सौंप दी है और मामलों की जांच के लिए दो विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित कर दी गई हैं।  इन दोनों टीमों का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की और राजेश देव करेंगे। इन टीमों में सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के चार अधिकारी भी होंगे और जांच की निगरानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह करेंगे। बता दें कि दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस अबतक 48 एफआईआर दर्ज कर चुकी है।


 


हिंसाग्रस्त इलाकों में 28 व 29 फरवरी की बोर्ड परीक्षा टली


 


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हिंसा प्रभावित नार्थ ईस्ट दिल्ली और ईस्ट दिल्ली के इलाकों में आज और कल यानि 29 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं टाल दी हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीएए को लेकर नार्थ ईस्ट दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के चलते सीबीएसई ने इस सप्ताह तीसरी बार परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि दिल्ली सरकार से मिले अनुरोध को देखते हुए और छात्रों, कर्मियों एवं अभिभावकों को असुविधा से बचाने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली तथा अन्य प्रभावित इलाकों में 28 फरवरी और 29 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। प्रभावित छात्रों के लिए परीक्षा की अगली तिथि जल्द अधिसूचित की जाएगी। उन्होंने कहा कि समूची दिल्ली के सभी केंद्रों पर सारी परीक्षाएं दो मार्च से तय कार्यक्रम के तहत ही होंगी।


 


भड़काऊ भाषण देने वाले मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई


 


वहीं, आज दिल्ली हाई कोर्ट में भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दायर अलग-अलग याचिकाओं और अर्ज़ियों पर सुनवाई होनी है। इन याचिकाओं और अर्ज़ियों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, असदुद्दीन ओवैसी, अकबरुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान, मनीष सिसोदिया, अमानतुल्लाह खान और स्वरा भास्कर समेत अन्य लोगों के ऊपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है। याचिका में मांग की गई है कि इन सब लोगों के खिलाफ भी जांच के बाद मामला दर्ज होना चाहिए। 27 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट ने इस याचिका को आज सुनवाई के लिए रखा था। इसके साथ ही हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के शवों को संग्रह करने की मांग वाली याचिका पर भी आज सुनवाई हो सकती है।


 


यह भी पढ़ें:



दिल्ली दंगों को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- यही है गुजरात मॉडल

Delhi Riots: 'आप' पार्षद की छत पर मिले पत्थर और पेट्रोल बम, जानिए- कौन हैं आरोपों से घिरे ताहिर हुसैन


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.