नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली में हिंसा की आग तो थम गई है, लेकिन जख्म अब भी ताजा हैं। ये कभी न भरने वाले वो जख्म हैं, जिसने मजहब के नाम पर इंसान को इंसान का दुश्मन बना दिया। इस हिंसा की आग ने कइयों के आशियाने को जलाकर खाक कर दिया। दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 46 हो चुका है। बता दें कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 38, लोकनायक अस्पताल में 3, जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में 1 और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 4 लोगों की मौत हुई। इसके बाद भी नालों से मिलने वाली लाशों का सिलसिला जारी है।


अबतक 254 एफआईआर दर्ज , 903 हिरासत में



नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा में पुलिस अबतक 254 एफआईआर दर्ज कर चुकी है, 903 लोगों को हिरासत में ले चुकी हैं। अफवाह फैलाने के मामले में 13 केस दर्ज हुए हैं। वहीं, पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर गढ़ाए हुए हैं। इन सब के बीच दिल्ली हिंसा पर राजनीति भी गरम हो रखी है। दिल्ली में तनावपूर्ण शांति के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है।


रविवार को फैली हिंसा की अफवाह, पुलिस ने ऐसा संभाला मोर्चा



कई ऐसे शरात्वी तत्व और दंगाई अब भी पुलिस की नजरों से दूर दिल्ली में एक बार फिर से माहौल खराब करने की फिराक में हैं। हालांकि, इस बार दिल्ली पुलिस ने कोई भी गलती की गुंजाइश नहीं रखी। रविवार को दिल्ली में कुछ इलाकों में हिंसा की अफवाह उड़ी, जिसने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और दहशत का मंजर एक बार फिर दिखाई दिया। हालांकि, पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में फैसला अफवाह के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की। बता दें कि रविवार को दिल्ली के तिलक नगर, सुभाष नगर से लेकर सरिता विहार और बदरपुर इलाकों में दो गुटों में हिंसा की अफवाह उड़ी थी।


पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति की अपील


सोशल मीडिया पर इन अफवाहों को उड़ाया गया, तो वहीं सात मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद हो जाने की हवा ने इस अफवाह को और ज्यादा फैलाने का काम किया। हालांकि बाद में सभी मेट्रो स्टेशनों के गेट खुलवा दिए गए और पूरे रात दिल्ली के आला अधिकारी सड़क पर निकल दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने और हिंसा की खबर महज अफवाह थी, ये समझाते दिखाई दिए। सोमवार सुबह भी दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।


इस बीच शाहीन बाग में सुरक्षा बल अभी भी तैनात हैं। इलाके में धारा 144 लागू है। बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ पिछले करीब 2 महीने से मुस्लिम महिलाएं यहां प्रदर्शन कर रही हैं।


नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू



इस बीच आज से हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। हिंसा की वजह से 29 फरवरी तक के लिए सीबीएसई ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।


यह भी पढ़ें:


AAP की मांग, दिल्ली दंगों की जांच के लिए बने JPC, नेताओं और अफसरों का हो नारको टेस्ट

वारिस पठान के बाद सपा के इस सांसद ने दिया बेहद आपत्तिजनक बयान, CAA-NRC के बाद Uniform Civil Code को लेकर लोगों को डराया