Delhi Violence LIVE: दिल्ली में अब तक 13 लोगों की मौत, अमित शाह ने ली लंबी मीटिंग, जानें और अपडेट

दिल्ली में सीएए को लेकर हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है, जबकि 130 लोगों के घायल होने की खबर है। Delhi Riots का पल-पल का अपडेट पढ़ें

ABP News Bureau Last Updated: 25 Feb 2020 11:02 PM
दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हिंसा के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने लंबी बैठक की। यह करीब तीन घंटे तक चली। इसमें दिल्ली के हालातों पर चर्चा हुई।
केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में बुधवार को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
गुरु तेग बहादुर अस्ताल से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अब तक प्रदर्शन के कारण 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर का रास्ता नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों ने खाली कर दिया है। बता दें कि यहां शनिवार रात से लोग धरने पर बैठे थे।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एस. एन. श्रीवास्तव को तुरंत प्रभाव से दिल्ली पुलिस का स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया है।
कपिल मिश्रा के बयान पर दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम. एस. रंधावा ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले की जांच चल रही है। सबसे पहले पुलिस की प्राथमिकता स्थिति पर काबू पाना है, जो कि हो चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी और इस हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान मारे गए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की पत्नी को पत्र लिख कर दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'मैं आपके पति की असामयिक मृत्यु पर शोक प्रकट करता हूं।'
दिल्ली के खजूरी खास इलाके में हिंसा के बाद रैपिड ऐक्शन फोर्स तैनात। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का जाना हालचाल।
रतन लाल की मौत पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि, 'यह हमारे लिए बड़ा नुकसान है। दिल्ली पुलिस को रतन लाल जी पर गर्व है। हम शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।'
जीटीबी अस्पताल के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 130 लोग घायल हुए घायल। दिल्ली पुलिस और रैपिड ऐक्शन फोर्स को खजूरी खास इलाके में तैनात किया गया। कल हुई हिंसा के बाद से ही इलाके में धारा 144 लागू है।
गोकुलपुरी हिंसा में शहीद रतन लाल को किंग्सवे कैंप के पुलिस लाइन में दी गई आखिरी सलामी। दिल्ली में भड़की हिंसा को नियंत्रित करने के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की कल मौत हो गई थी। रतन राजस्थान के सीकर में तिहावली गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में दो बेटी सिद्धी (12) और कनक (10) और एक बेटा राम (7) हैं। रतन लाल ने 1998 में पुलिस जॉइन की थी और वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी सब-डिवीजन में तैनात थे।
राजघाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया। शांति के लिए की प्रार्थना। इस बीच गोरख पार्क गली नंबर 1 के बाहर कपड़े के शोरूम में आग लगा दी गई है।
राजघाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया। शांति के लिए की प्रार्थना। इस बीच गोरख पार्क गली नंबर 1 के बाहर कपड़े के शोरूम में आग लगा दी गई है।
दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती, जो था वो भी लुट गया। ये माना जाता था कि राजधानी सुरक्षित है लेकिन कल तो इन्होंने राजधानी भी आग के हवाले कर दी। जो मौजपुर, जाफराबाद, करावल नगर में हुआ वो पुलिस, RSS और भाजपा ने कराया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे राजघाट, मनीष सिसोदिया भी है मौजूद।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के मामले में कल दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई। याचिका में एसआईटी गठित करने की मांग की गई है। मौजपुर के विजय पार्क में आगजनी को रोकने के सीआरपीएफ को तैनात किया गया है।
दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती, जो था वो भी लुट गया। ये माना जाता था कि राजधानी सुरक्षित है लेकिन कल तो इन्होंने राजधानी भी आग के हवाले कर दी। जो मौजपुर, जाफराबाद, करावल नगर में हुआ वो पुलिस, RSS और भाजपा ने कराया है।
दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती, जो था वो भी लुट गया। ये माना जाता था कि राजधानी सुरक्षित है लेकिन कल तो इन्होंने राजधानी भी आग के हवाले कर दी। जो मौजपुर, जाफराबाद, करावल नगर में हुआ वो पुलिस, RSS और भाजपा ने कराया है।
कर्दमपुरी की ओर से फायरिंग हुई थी, पुलिस ने भीतर जाने की कोशिश की तो लोगों ने तार जलाकर आग से रोक दिया था।
राजघाट के बाद शहीद हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के घर जाएंगे अरविंद केजरीवाल।
दिल्ली: भजनपुरा चौक के पास दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई।
आज के माहौल में मुख्यमंत्री जी और मैं दोनों यही चाहते हैं कि अमन और शांति बनी रहे। हमें हमारे पुलिस कर्मियों और सुरक्षा बलों की मदद करनी चाहिए: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा की घटनाओं पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल
पूर्वोत्तर दिल्ली के कुछ इलाकों में मंगलवार को फिर से हिंसा हुई जहां भीड़ ने पथराव किया और बंद दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा में हुई हिंसा में 48 पुलिस कर्मी ओर 98 नागरिक घायल हो गए। इस इलाके में आग बुझाने पहुंचे तीन दमकल कर्मी भी घायल हो गए। हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी है, जिसके तहत चार या उससे ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठे होने पर रोक है।
कपिल मिश्रा के भाषण पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता, कौन व्यक्ति हैं वो। चाहे वो कपिल मिश्रा हों या कोई अन्य, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उन्होंने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
बैठक खत्म होने के बाद केजरीवाल ने कहा कि गृहमंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस की कोई कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सब लोग चाहते हैं कि हिंसा रूकनी चाहिए, हिंसा से किसी का भी कोई भला नहीं हो रहा। गृहमंत्री जी के साथ बैठक बहुत सकारात्मक रही, जिसमें पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर सबने ये तय किया कि ये हमारी सबकी दिल्ली का मामला है और हम सब मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करेंगे।
दिल्ली हिंसा पर गृहमंत्रालय की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही है। दल राजनीतिक से उठकर बैठक हुई। सभी मिलकर प्रयास करेंगे।
दिल्ली: गोली लगने से घायल एक व्यक्ति को पुलिस गुरु तेग बहादुर अस्पताल लेकर आई।
दिल्ली: खजूरी खास और भजनपुरा के दृश्य, जहां कल हिंसा और आगजनी हुई थी। इलाके में पुलिस तैनात की गई है और धारा 144 लगा दी गई है।
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली बैठक में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा नेताओं मनोज तिवारी भी मौजूद।
अरविंद केजरीवाल: अस्पताल अथॉरिटी को आदेश दिया गया है कि वो मुस्तैदी से काम करें, फायर डिपार्टमेंट को आदेश दिया गया हैं पुलिस के साथ समन्वय बैठाकर समय से जगह पर पहुंचे।
दिल्ली: मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास कबीर नगर इलाके में पत्थरबाजी हुई।
आलोक कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त: पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। हर जगह पुलिस तैनात की गई है- ब्रह्मपुरी, मौजपुर, चांद बाग, करावल नगर और खजूरी हर जगह पुलिस पहुंच गई है। हमारी तरफ से समुदायों को समझाकर शांति बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस: उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और इकोनॉमिक क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं। दिल्ली के विभिन्न जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया है।
अरविंद केजरीवाल: पिछले 2 दिन से दिल्ली के कुछ इलाकों में शांति व्यवस्था के हालात खराब होते जा रहे हैं, खासतौर से पूर्वी दिल्ली में। ये बहुत ही चिंता का विषय है। मेरी दिल्ली के सभी लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें, जिसके जो भी मामले हैं वो शांतिपूर्वक बैठकर हल हो सकते हैं।
दिल्ली हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: पुलिस को कार्रवाई करने के अधिकार नहीं हैं, वो कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं जब तक उनको ऊपर से आदेश नहीं मिल जाते। मैं 12 बजे गृह मंत्री जी से मिलने जा रहा हूं, इसका जिक्र मैं उनसे करूंगा।
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ये बैठक दोपहर 2 बजे होगी, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे।
नागरिक संसोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ और दिल्ली में हुई हिंसा के बाद कन्नौज में पुलिस हाई अलर्ट पर, सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाई गई।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों और अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक में विधायक और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। हिंसा के चलते कई इलाकों में धारा 144 लागू।
दिल्ली हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। कुल 105 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 10 पुलिस वाले हैं। कल जो युवक पिस्टल से फायरिंग कर रहा था उसकी पहचान शहादरा के निवासी शाहरुख के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इलाके में 8 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी व 2 RAF की कंपनी तैनात है फिलहाल स्तिथि कंट्रोल में है।
जाफराबाद के दंगों में 5 की मौत, 100 से अधिक घायल। मौजपुर इलाके में आज फिर हुआ पथराव।
राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि दिल्ली हिंसा के पीछे कौन है: MoS किशन रेड्डी
इसके जवाब में रविवार दोपहर को बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने कठित हिंदू संगठनों के लोगो ने मौजपूर चौक पर इकट्टा होकर सीएए के पक्ष मे प्रदर्शन शुरू किया और कुछ देर बाद सीएए के पक्ष में और विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों में पथराव शुरू हो गया, जिससे इस घटना ने सांप्रदायिक रंग ले लिया।
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए - दिल्ली के उत्तर पूर्वी ज़िला में लगातार दो दिन से हो रही हिंसा और आगजनी की घटना के बाद महौल तनावपूर्ण है। यहां के अलग-अलग इलाके जैसे जाफराबाद, बाबरपुर, मौजपुर, कबीरनगर, भजनपुरा, करावल नगर के शेरपुर, गोकुलपुरी के चांदबाग और मुस्तफाबाद इलाको में स्थिती बेहद तनावपूर्ण है। इन इलाको में पिछले लंबे समय से जगह-जगह पर सीएए और एनआऱसी के विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे। हिंसा का महौल शनिवार देर रात से बना जब जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे एनआरसी के विरोध में महिलाए प्रदर्शनकारी सड़क के बीच में बैठ गई और एक तरफ की सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
कल उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टीशर्ट में शख्स शाहरुख को हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली पुलिस: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट पहने शख्स की पहचान शाहरुख के रूप में हुई है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन: जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे। मेट्रो वेलकम स्टेशन तक जा रही है।

बैकग्राउंड

नई दिल्ली, एबीपी गंगा। राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA)  को लेकर हुई हिंसा मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर तेरह हो गई है। जहां सोमवार सुबह भड़की हिंसा देर रात तक भी जारी है। इन झड़क झड़पों में अब तक तेरह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोमवार को सीएए के खिलाफ और सीएए के समर्थक आमने-सामने आ गए थे।


 


पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में हुई हिंसक झड़पों और पत्थरबाजी में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल पूरी की भी मौत हो गई। हेड कांस्टेबल वो गोकुलपुरी दफ्तर में तैनात था। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। कई गाड़ियों में आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों ने पेट्रोल पंप में आग लगा दी। दुकानों में तोड़फोड़ की। देर रात अराजक तत्वों ने गोकुलपुरी टायर मार्केट में  भी आग लगा दी।


 


इस हिंसा में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 13 की मौत हो गई। इसके अलावा कई पुलिसकर्मियों समेत 56 लोग घायल हो गए।  जीटीबी और अन्य अस्पतालों में घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.