नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली में हिंसा (Delhi Riots) का आखिरकार जिम्मेदार कौन है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा। इस बीच आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन (Mohammad Tahir Hussain) पर हिंसा करने का आरोप लगा। ताहिर हुसैन वहीं व्यक्ति है, जिसके समर्थकों पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma ) की हत्या के आरोप लग रहे हैं। दिल्ली हिंसा में उनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। खुद अंकित शर्मा के परिजनों ने भी ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। इस बीच ताहिर हुसैन ने एक वीडियो जारी कर अपनीऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए खुद को साफ-पाक बताया है।
अब जानते हैं आखिर ये मोहम्मद ताहिर हुसैन कौन हैं और उनपर दिल्ली में हिंसा भड़काने व अंकित शर्मा की मौत का आरोप क्यों लग रहा है। ये दिल्ली की राजनीतिक का कोई चर्चित चेहरा नहीं है, लेकिन फिर भी ताहिर हुसैन सुर्खियों में हैं।
कौन है ताहिर हुसैन
ताहिर हुसैन दिल्ली की राजनीति का चर्चित चेहरा तो नहीं हैं, लेकिन पूर्वोत्तर दिल्ली के शहादरा, चांदबाग, नेहरू नगर के इलाकों में उनका रसूख है। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की मुसलमानों के बीच अच्छी पैठ है।
2017 में आप की टिकट पर लड़ा पार्षदी का चुनाव और जीते
ताहिर हुसैन द्वारा चुनाव आयोग को दी जानकारी के मुताबिक, 2017 में निर्वाचन क्षेत्र 059-E-नेहरू विहार (पूर्वी दिल्ली) से वो आम आदमी पार्टी की टिकट पर पार्षद बनें। माय नेता डॉटकॉम से पता चला कि उन्होंने अपने घर का पता नेहरू विहार, करावल नगर बताया है। पेशे से खुद को बिजनेसमैन बताया है और लगभग 18 करोड़ की संपत्ति होने की जानकारी दी। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पूर्व में उनपर किसी भी तरह का कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं हुआ है। 2017 से पहले कभी भी ताहिर ने चुनाव भी नहीं लड़ा। 2017 में उन्होंने चुनाव आयोग को बताया कि वो 8वीं पास हैं और नेशनल ओपन स्कूल से 10वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। इसका मतलब है कि अब वो 10वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, ताहिर हुसैन पर आरोप
बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसमें एक वीडियो आम पार्षद ताहिर हुसैन के घर का भी है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ताहिर के घर की छत से दंगाई पत्थरबाजी कर रहे हैं। पेट्रोल बम फेंक रहे हैं। इस हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा के परिजनों का आरोप है कि स्थानीय आप पार्षद ताहिर की बिल्डिंग में ले जाकर, उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और बाद में शव को नाले में फेंक दिया गया।
खुद के बचाव में क्या बोले ताहिर हुसैन, जारी किया वीडियो
इन आरोपों के बीच ताहिर हुसैन ने अपने बचाव में एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वो सफाई देते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दंगा भड़काने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। वीडियो में ताहिर करते दिख रहे हैं कि उन्हें खुद 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने भीड़ से बचाया था। उनका कहना है कि भीड़ जबरदस्ती उनके गेट तोड़कर अंदर आ गई थी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मकान की तलाशी ली गई। जब कोई दंगाई नहीं दिखा, तो पुलिस की मदद से हम जान बचाकर बाहर निकल सके। सुनिए, ताहिर हुसैन ने अपनी सफाई में क्या कहा .....
आप पार्षद पर लगे आरोपों पर बोले संजय सिंह
वहीं, दिल्ली हिंसा पर आप नेता संजय सिंह का कहना है कि समय रहते पुलिस की कार्रवाई नहीं हुई, ये निश्चित रूप से गंभीर गलती है, क्यों देर हुई, किसने कहने पर हुई ये जांच का विषय है। अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद दिल्ली के हालात बद से बदतर हुए हैं, कानून व्यवस्था लगातार बदहाल हुई है। वहीं, अपने पार्षद पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से कहती आई है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पार्टी या धर्म का हो, दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं, अंकित शर्मा के परिजनों ने ताहिर हुसैन ने कई आरोप लगाए हैं। उनके भाई का कहना है कि निगम पार्षद के लोग मेरा भाई को उस मकान में लेकर गए। वहां उसके बहुत मार-पीटा। तीन की डेड बॉडी मिल चुकी है, जबकि एक नहीं मिली है। बता दें कि कई ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें ताहिर हुसैन हाथ में रॉड लिए अपने घर की छत पर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उनके कुछ समर्थक भी हैं। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी ताहिर का वीडियो ट्वीटकर करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
Delhi Riots: मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे IB के कांस्टेबल अंकित शर्मा, आज बुढ़ाना में होगा अंतिम संस्कार
दिल्ली में बवाल के बाद अलर्ट मोड पर है नोएडा पुलिस, हर गतिविधि पर रखी जा रही है पैनी नजर