नई दिल्ली, अविनाश तिवारी। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जहां देशभर में बीते चौबीस घंटे में 3900 से ज्यादा नए मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 195 लोगों की मृत्यु भी हुई। कोरोना का संक्रमण हर किसी को अपनी जद में ले रहा है ऐसे में आज केंद्रीय कानून मंत्रालय में तैनात एक उप सचिव भी इससे संक्रमित हो गए हैं
केंद्रीय कानून मंत्रालय ने बताया कि उनके एक उप सचिव स्तर के अधिकारी ने खुद को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। जिसके बाद शास्त्री भवन के चौथी मंजिल में स्थित मंत्रलाय के दफ्तर को बंद कर दिया गया है, अब दफ्तर को सैनिटाइज किया जाएगा, उसके बाद पुनः दफ्तर को खोला जाएगा। कोरोना संक्रमित हुए उप सचिव के पिता भी कोरोना संक्रमित है और दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती है
उप सचिव आखिरी बार दफ्तर 23 अप्रैल को आये थे, उसके बाद से छुट्टी पर थे। मंगलवार को उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उप सचिव दिल्ली के रोहिणी स्थित अपने मकान पर होम क्वारंटाइन हैं, जबकि मंत्रालय में उनके संपर्क में आये तीन अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है।उप सचिव को कोरोना के हल्के लक्षण उभरे, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई, तो संक्रमित पाए गए।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus Updates Agra आगरा में नहीं सुधर रहे हालात....सामने आये 9 मरीज...कुल मरीजों की संख्या 630 हुई