UP News: दिल्ली से लखनऊ आ रहा विस्तारा एयरलाइंस का विमान पक्षी से टकराया, बाल-बाल बचे 148 यात्री
Bird Collide With Plane: दिल्ली से लखनऊ आते समय बीच हवा में विस्तारा एयरलाइन के विमान से एक पक्षी टकरा गया. इस दौरान विमान 2600 फुट की ऊंचाई पर था.
Vistara Plane Collide With Bird: दिल्ली से लखनऊ आ रहा विस्तारा एयरलाइंस के विमान के किसी पक्षी से टकरा जाने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टला. जानकारी के अनुसार इस विमान में 148 यात्री सवार थे. दिल्ली से टेक ऑफ करते हुए इस हादसे से विमान को काफी नुकसान पहुंचा. लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार दिल्ली से जब विस्तारा के इस विमान ने उड़ान भरी तो 2600 फुट की ऊंचाई पर कैप्टन को विमान के निचले हिस्से में किसी पक्षी के टकराने का एहसास हुआ.
जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद कॉकपिट में कुछ जलने की गंध आई, मगर घटना दिल्ली से उड़ान भरते हुए हुई थी तो पायलट ने लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना नहीं दी. वहीं इतनी गनीमत रही कि विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया, लेकिन खराबी दूर करने में घंटों लगने के चलते एयरलाइंस ने दिल्ली वापस आने वाले यात्रियों के लिए दूसरा विमान लखनऊ भेजा, जिससे यात्रियों को रात करीब नौ बजे दिल्ली रवाना किया गया.
लखनऊ से दिल्ली वापस आने वाले यात्रियों ने किया हंगामा
विमान के दोपहर 3 बजे के करीब लखनऊ सुरक्षित उतरने जाने के बाद एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर ने पांच घंटे जांच के बाद शाम करीब सात बजे बताया कि अब दिल्ली से दूसरा विमान आ रहा है. रात लगभग 9 बजे उस विमान से यात्रियों को दिल्ली भेजा गया. जानकारी के अनुसार 166 यात्रियों ने वापसी की इस फ्लाइट का टिकट बुक कराया था. यात्री दो से ढाई बजे के बीच ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे. घंटों इंतजार के बाद कई यात्रियों ने हंगामा कर दिया. कुछ लोगों ने एयरपोर्ट स्टाफ से बहस भी की. इस दौरान 49 यात्रियों ने अपने टिकट कैंसेल करा दिए.
यह भी पढ़ें-
Corona Cases: पिछले 24 घंटे में कोरोना के देश में 6 हजार से ज्यादा मामले, 247 लोगों ने तोड़ा दम