Bank Strike in NCR: दिल्ली और यूपी में रहने वाले लोग अगर मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में बैंक (Bank) से जुड़े कोई जरूरी काम पूरा करने की प्लानिंग कर रहे तो अपने सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लें. दरअसल मार्च के आखिरी हफ्ते में देश भर के बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे. इस कारण दिल्ली और यूपी के बैंक भी इन दिनों कोई काम नहीं होगा. गौरतलब है कि विभिन्न कर्मचारी संघ देशव्यापी हड़ताल पर जा रहे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने यह जानकारी दी है.


चार दिन बैंक रहेंगे बंद


बता दें कि बैंक यूनियनों द्वारा मार्च के आखिरी सप्ताह में हड़ताल से दिल्ली और यूपी के बैंकों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.गौरतलब है कि बैंक यूनियनों ने 28 मार्च और 29 मार्च (सोमवार और मंगलवार) को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. वहीं इससे पहले 26 मार्च और 27 मार्च को क्रमश: चौथा शनिवार और रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे, यानी लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे


क्यों बैंकों ने किया है देशव्यापी हड़ताल का आह्वान


SBI ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के हवाले से बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक-2021 के विरोध में बैंक यूनियन द्वारा 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए), बैंक कर्मचारी संघ (बीईएफआई) और अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओए) ने देशव्यापी हड़ताल पर जाने के फैसले को लेकर नोटिस दिया है.


एसबीआई ने अपनी ब्रांचों में सामान्य कामकाज जारी रहने की व्यवस्था की है


वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि हड़ताल के दिनों में एसबीआई ने अपनी शाखाओं और कार्यालयों के सामान्य कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि हड़ताल से बैंक में कामकाज कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है.


Dhami Oath Ceremony: देहरादून के शपथ समारोह में पहुंचने से पहले ये नेता पहुंचे मंदिर !


अप्रैल में भी देश के कई राज्यों में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक


वहीं अप्रैल के महीने में भी कई बैंकों की छुट्टियां पड़ रही हैंय यदि आपके पास बैंक से संबंधित कोई काम है, जहां आपको किसी शाखा में जाने की आवश्यकता है, तो उन्हें अवकाश सूची के अनुसार समायोजित करना सुनिश्चित करें. गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्योहारों के चलते अगले महीने पूरे देश में बैंक 15 दिनों तक बंद रहेंगे. आरबीआई ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी की है. 


ये भी पढ़ें


Delhi: तीनों निगम के एकीकरण पर केंद्रीय कैबिनेट ने लगाई मुहर, आप और बीजेपी हुई आमने-सामने