Delhi Riots LIVE: सीलमपुर में एक महीने तक के लिए धारा 144 लागू, दिल्ली पुलिस बोली- अभी प्यार से बता रहे हैं, फिर....
LIVE
Background
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में अबतक 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 लोग घायल हो गए हैं। सुलगती दिल्ली को शांत कराने के लिए जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दंगाइयों को देखते ही गोली मार देने के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास धरने पर बैठे लोगों को भी हटा दिया गया है और वहां भारी सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।
इस हिंसा को देखते हुए 26 मई को उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में होने वाली सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर इसकी सूचना देते हुए बताया कि 86 उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली स्कूलों में परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। इन इलाकों में बढ़ती हिंसा और तनाव के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। जल्द ही प्रभावित छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
“#WATCH Delhi Police makes an announcement in Seelampur area, "Ek mahine ke liye Section 144 laga di gai hai, yahan koi bhi vyakti nazar na aaye. Abhi tumhe pyar se bataya jaa raha hai, phir sakhti se bataya jayega. Dukane bandh kardo yahan" #DelhiViolence https://t.co/BwYvFLXzM9”