Delhi Riots LIVE: सीलमपुर में एक महीने तक के लिए धारा 144 लागू, दिल्ली पुलिस बोली- अभी प्यार से बता रहे हैं, फिर....
Delhi Riots: दिल्ली हिंसा में अबतक 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, कई घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इस हिंसा में 200 के करीब लोग घायल हुए हैं। इस बीच उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली के 86 स्कूलों में 10वीं-12वीं की आज की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं।'शूट एट साइट' अभी भी जारी
ABP News Bureau
Last Updated:
26 Feb 2020 02:37 PM
दिल्ली में भड़की हिंसा पर AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली की हिंसा को सांप्रदायिक दंगा नहीं कहा जा सकता। ये एक प्रोग्राम है, नरसंहार है। ये हमें गुजरात 2002 की याद दिलाता है।
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा पर जो बयान दिया वो अनुचित है। उन्होंने कहा कि एक बड़ी पार्टी, जिसने 50 साल देश पर राज किया है,उसके अध्यक्ष को जिस समय शांति और सद्भाव की पहल करनी चाहिए, उस समय भी राजनीति ही सूझी है। येबहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा पर दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए। उन्होंने सवाल पूछा कि जब दिल्ली में हिंसा की आग में जल रही थी, तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह कहां थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हिंसा सोची समझी साजिश थी।
सीलमपुर क्षेत्र में एक महीने तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र में घूमकर लाउड स्पीकर से कहा-
सीलमपुर क्षेत्र में एक महीने तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। यहां कोई व्यक्ति नजर नहीं आना चाहिए। अभी प्यार से बताया जा रहा है, फिर सख्ती से निपटा जाएगा। अपनी दुकानें बंद कर दो।
शाहीन बाग मामले पर सुप्रीम कोर्ट 23 मार्च को सुनवाई करेगा। अदालत दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिका पर सुनवाई कर रही है।
दिल्ली हिंसा में अब तक कुल 45 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को लगाया गया कुल 4500 सौ अर्द्धसैनिक बल के जवान के साथ दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद, हालत पर दिल्ली पुलिस ने काबू पाया रखा है।
दिल्ली हिंसा में अब तक कुल 45 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को लगाया गया कुल 4500 सौ अर्द्धसैनिक बल के जवान के साथ दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद, हालत पर दिल्ली पुलिस ने काबू पाया रखा है।
दिल्ली पुलिस: कोई भी व्यक्ति जो किसी भी पीड़ित का विवरण चाहता है, वह ऊपर लिखे अधिकारियों से संपर्क कर सकता है।
दिल्ली के जाफराबाद और जोहरीपुर में सुरक्षाकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया।
दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। केजरीवाल ने कहा कि स्थिति चिंताजनक है। पुलिस सारी कोशिशों के बावजूद स्थिति को नियंत्रित करने और आत्मविश्वास स्थापित करने में असमर्थ रही है। सेना को बुलाकर बाकी प्रभावित इलाकों में तुरंत कर्फ्यू लगाया जाना चाहिए। मैं इस संदर्भ में गृह मंत्री को पत्र लिख रहा हूं।
दिल्ली : मौजपुर इलाके में भड़की हिंसा के बाद सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
दिल्ली में हिंसा का मामला : दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। इस मामले पर हाईकोर्ट दोपहर 12.30 बजे सुनवाई करेगा। हाईकोर्ट ने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहें। उत्तर- पूर्वी जिले में हुई हिंसा के मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित करने की मांग की गई है। याचिका में मारे गए और घायल लोगों के लिए मुआवजे, सीसीटीवी फुटेज का संरक्षण, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, हिरासत में लिए गए लोगों को कानूनी सहायता, क्षेत्र में सेना की तैनाती आदि की भी मांग की गई है। याचिका में कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, परवेश वर्मा और अन्य दंगाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की है। ये याचिका सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने दाखिल की है।
दिल्ली हिंसा पर CCS की अहम बैठक, बैठक में NSA अजीत डोभाल भी हिस्सा लेंगे
U.P. हापुड़:आगामी त्यौहारों होली, रामनवमी इत्यादि को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने हापुड़ जिले में धारा144 लगाई है।10अप्रैल तक धारा144 लागू रहेगी और आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नज़र रखेगा।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच आज फिर मुस्तफाबाद इलाके में पत्थरबाजी हुई है। फोर्स को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
दिल्ली हिंसा में अपनी जान गंवा बैठे हेड कांस्टेबल रतनलाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत गोली लगने से हुई है। इस बीच हेड कांस्टेबल रतनलाल के परिवारवालों ने उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग की है।
दिल्ली हिंसा में 13 लोगों की मौत के बाद सरकार एक्शन में हैं।
NSA अजित डोभाल ने भी हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। मंगलवार देर रात पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक के साथ उन्होंने उन इलाकों का दौरा किया, जहां हिंसा भड़की हुई थी।
उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली के 86 स्कूलों में 10वीं-12वीं की आज की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। इन इलाकों में हुई हिंसा और तनाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया। सीबीएसई ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली के 86 स्कूलों की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि इनके अलावा दिल्ली के बाकी हिस्सों में परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के मुताबिक की होंगी।
आज फिर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, जाफराबाद जैसे इलाकों में लगातार हो रही हिंसा की न्यायिक जांच और एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका पर ये सुनवाई दोपहर 12.15 बजे होगी।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा को लेकर हाईकोर्ट ने आधी रात को सुनवाई की। रात करीब साढे 12 बजे जस्टिस एस मुरलीधर ने अपने घर पर सुनवाई हुई, उनके साथ
जस्टिस जी एस सिस्तानी बैठे। उन्होंने मुस्तफाबाद के अल हिंद हॉस्पिटल में पहुंचे घायलों को बड़े सरकारी अस्पतालों में भेजने का आदेश दिया। हिंसाग्रस्त इलाकों में एंबुलेंस की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने सरकार से घायलों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है।
बैकग्राउंड
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में अबतक 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 लोग घायल हो गए हैं। सुलगती दिल्ली को शांत कराने के लिए जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दंगाइयों को देखते ही गोली मार देने के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास धरने पर बैठे लोगों को भी हटा दिया गया है और वहां भारी सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।
इस हिंसा को देखते हुए 26 मई को उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली में होने वाली सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर इसकी सूचना देते हुए बताया कि 86 उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली स्कूलों में परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। इन इलाकों में बढ़ती हिंसा और तनाव के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। जल्द ही प्रभावित छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।