नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी का विरोध प्रदर्शन की हिंसा में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाके सुलग उठे। इसके चलते इन इलाकों में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। इसके अलावा 11वीं की भी गृह परीक्षाओं को टाल दिया गया है। आपको बता दें कि जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी, करावल नगर में सोमवार को जमकर बवाल हुआ।


सोमवार को हुई हिंसा के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट जिले में परीक्षाएं नहीं होंगी। सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। आज कुछ स्कूलों की गृह परीक्षाएं हैं और बुधवार को दसवीं की पहली बोर्ड परीक्षा है, जिसको लेकर दिल्ली सरकार खासी चिंतित है। बुधवार को दसवीं के छात्रों की अंग्रेजी की प्रथम परीक्षा है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को टालने के लिये डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बात की है। हालांकि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।


परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों पर हुआ हमला
सीएए-एनआरसी के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में सोमवार को जाफराबाद-मौजपुर में बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को भी अपना शिकार बना लिया। उपद्रवियों ने स्कूल ड्रेस में लौट रहे छात्रों को पकड़कर कर बुरी तरह पीटा। हालांकि कुछ लोगों ने छात्रों को बचाने का भी प्रयास किया।


दिल्ली हिंसा में 5 की मौत
गौरतलब है कि दिल्ली के जाफराबाद में सीएए और एनआरसी को हिंसक प्रदर्शन हुये। दोपहर में सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच एक बार फिर झड़प हुई। इस दौरान गोकुलपुरी एसीपी कार्यालय में तैनात सिपाही रतन लाल की मौत हो गई, जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को गंभीर चोट आई है। उन्हें पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अबतक दिल्ली हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई है। कुल 105 लोग घायल हुए हैं जिनमे 10 पुलिस वाले हैं।


आपको बता दें कि कल वीडियो सामने आया था जिसमें युवक पिस्टल से फायरिंग कर रहा था, उसकी पहचान शहादरा के निवासी शाहरुख के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।