Delhi Wrestler Protest: पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पहलवानों के इस आरोप के बाद अब कांग्रेस (Congress) समेत पूरा विपक्ष बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है. इसके बाद अब भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी सरकार से एक मांग रखी है. 


दिल्ली के जंतर मंतर चल रहे पहलवानों के धरने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने समर्थन करते हुए जांच की मांग की है. राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, "पूरे विश्व में देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले पहलवानों को धरने पर बैठना पड़ रहा हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे आरोप बहुत गंभीर है. भारत सरकार मामले का संज्ञान ले और गांव की मिट्टी से जुड़े खेल और खिलाड़ियों को न्याय दिलाने का काम करे."



क्या सपा में शामिल होंगी नेताजी की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव? शिवपाल यादव ने पहली बार दिया जवाब


कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने पहलवानों के आरोप पर दावा किया कि इससे ‘‘बीजेपी का असली चरित्र उजागर हो गया है.’’ इससे पहले विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को रोते हुए आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. लेकिन इस खेल के प्रशासक और बीजेपी सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया. ओलंपियन विनेश ने यह भी दावा किया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है.


पहलवान ने आरोप लगाया कि शिविर में कुछ महिलाएं हैं जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं. जिसके बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि बेटी बचाओ का नारा देने वाले बेटियों का शोषण कर रहे हैं. जबकि बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "धरने पर बैठे पहलवानों ने ओलंपिक के बाद किसी भी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है. क्या पिछले दस सालों से उन्हें फेडरेशन से कोई दिक्कत नहीं थी? यौन उत्पीड़न एक बड़ा आरोप है. मैं जांच के लिए तैयार हूं. अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा."