Delhi Wrestler Protest: पहलवान (Wrestler) विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और कैसरगंज (Kaisarganj) से बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और आरएलडी (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. 


प्रिंयका गांधी ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा, "हमारे खिलाड़ी देश की शान हैं. विश्व स्तर पर अपने प्रदर्शन से वे देश का मान बढ़ाते हैं. कुश्ती फेडरेशन व उसके अध्यक्ष पर खिलाड़ियों ने शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन खिलाड़ियों की आवाज सुनी जानी चाहिए. आरोपों की जांच कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए."



जबकि आरएलडी प्रमुख ने कहा, "कुश्ती संघ के कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप हैं. खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुल कर बता रहे हैं कैसे उनका शोषण हो रहा है. कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं तो सरकारी दबाव डाल मामला रफ़ा दफ़ा किया जाता है. लेकिन युवा इस बार नहीं होने देंगे."



Lakhimpur Case: लखीमपुर मामले में यूपी सरकार ने आशीष मिश्रा की जमानत का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई


बजरंग पूनिया का दावा
इसके अलावा बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है. पहलवान बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह पर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बृजभूषण सिंह विदेश भाग सकते हैं. अगर हम देश के लिए लड़ सकते हैं तो खुद के लिए भी लड़ सकते हैं. हमारी लड़ाई गैर राजनीतिक है. सभी खिलाड़ी हमारे साथ हैं. हम झुकेंगे नहीं.


पहलवान बबीता फोगाट ने ट्वीट कर कहा, "कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूँ. मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूँ कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूँगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा."