Manoj Tiwari on Wrestlers Protest: केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर आज बाराबंकी (Barabanki) जिले के जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के नौ सालों के कार्यों का बखान करते हुए कहा उनका कार्यकाल एतिहासिक रहा है, तो वहीं पहलवानों के मुद्दे पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि पहलवानों के साथ पुलिस की बर्बरता का वीडियो फेक है.

  


इस अवसर में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के अलावा, जिला प्रभारी व पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद व राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा व बाराबंकी भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत व जिले के भाजपा विधायक मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनोज तिवारी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर गिनाते हुए बड़ी उपलब्धि बताई. 


पहलवानों पर हुई बर्बरता को कहा फेक 


मनोज तिवारी ने पहलवानों के प्रदर्शन पर कहा, राजनैतिक लोग आकर पहलवानों के मुद्दे को कभी-कभी डिस्प्यूट कर देते है. उन्होंने कहा कि एक एक दिन वो और पीटी उषा पहलवानों से मिलने जंतर मंतर गए थे. पीटी ऊषा उनसे पहले वहां पहुंच गईं थी तो उनके साथ वहां पर मारपीट की गई. पीटी उषा को पहलवानों ने नही मारा बल्कि वहां अराजक तत्वों ने उन्हें मारा पीटा, उन्हें किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा, उस मामले में कार्यवाही हो रही है. मनोज तिवारी ने कहा, पहलवानों के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता वाला वीडियो फेक है. 


मोदी सरकार के कामों का बखान


एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा नौ सालों में जो कार्य सरकार ने किए उसे मनोज तिवारी ने बताया है उन्होंने कहा वो कह सकते हैं, कि ये ऐतिहासिक कार्यकाल रहा है. इसलिए प्रधानमंत्री का जो नेतृत्व रहा है ऐसे ऐसे जो कार्य गिनाए गए है विभिन्न योजनाओं को लेकिन उनकी खास बात ये हैं कि पहले योजनाएं बनती थी और आंकड़े दिखाए जाते थे, पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं पहुंचता था, लेकिन अब जितनी भी योजनाएं हुई, उसमें पात्र को लाभ मिल रहा है. बिचौलिए खत्म हो चुके हैं, जो भी योजनाओं का लाभ पा रहे है वो धरातल पर दिख रहा है जीवन मे परिवर्तन आया है. 


ये भी पढ़ें- Ankita Murder Case: अंकिता के पिता ने लगाया सरकारी वकील पर आरोपियों का बचाने का आरोप, कहा- 'बयान तोड़-मरोड़ कर किया पेश'