Brij Bhushan Singh Statement on Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि पहलवानों का विरोध प्रदर्शन राजनीति है. सिंह ने कहा कि पहलवान कांग्रेस और विपक्षी दलों के हाथों का खिलाड़ी खिलौना बन गए हैं. इस्तीफा उनका उद्देश्य नहीं है, उनका उद्देश्य राजनीति है." सिंह ने आगे कहा कि वो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. अगर इससे प्रदर्शन खत्म हो जाता है. उन्होंने कहा कि उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है, जैसा कि बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने दावा किया है.


बृजभूषण शरण सिंह का ये बयान उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों और दो एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद आया है. उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफे देने से अगर पहलवान घर चले जाते हैं, आराम से सोते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.


बता दें कि यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जंतर मंतर पर रेसलर्स का धरना आज आठवें दिन भी जारी है. दिल्ली पुलिस ने सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया.


बृजभूषण शरण सिंह  ने कहा था कि वे किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. बता दें कि वे दूसरी बार पहलवानों के निशाने पर हैं. इसके पहले भी पहलवानों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था. पहलवानों ने उनपर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और भेदभाव का आरोप लगाया है. 


इसके पहले सांसद बृजभूषण शरण सिंह  ने कहा था कि, इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है मगर अपराधी बनकर नहीं. मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि इसमें देश के कुछ उद्योगपतियों, जिनको मुझसे कष्ट है और कांग्रेस का हाथ है. आज दिख गया कि इसमें किसका हाथ है."


UP News: 'क्या इस उम्र में ये शोभा देता है', PM मोदी पर खरगे की टिप्पणी को लेकर CM योगी का पलटवार