फिरोजाबाद हस्तशिल्फ कारोबार की बढ़ी रौनक, आगामी त्यौहारों में अच्छे कारोबार की उम्मीद
UP News: फिरोजाबाद में क्रिसमस, गणतंत्र दिवस ओर नववर्ष के मौके पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कांच हस्तशिल्प की भारी मांग देखने को मिल रही है. सीजन में करोड़ों रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
Firozabad News: कांच हस्तशिल्प के लिए विख्यात फिरोजाबाद में क्रिसमस, गणतंत्र दिवस ओर नववर्ष के मौके पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कांच हस्तशिल्प की भारी मांग देखने को मिल रही है. शहर के कांच हस्तशिल्प कारीगरों की कारीगरी ने त्योहारों के इस सीजन में नया जोश भर दिया है. घरेलू बाजारों के साथ-साथ नेपाल, श्रीलंका और अन्य विदेशी बाजारों से हेंगिंग लाइट, क्रिसमस गिफ्ट, सजावट के सामान और विशेष रूप से तिरंगा झंडा डिजाइन वाले आइटम की डिमांड बढ़ी है. कारीगरों को इस सीजन में करोड़ों रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
हस्तशिल्पियों के अनुसार, फैंसी लाइट, हेंगिंग लैंप, ग्लास स्क्रीन पेंटिंग और सजावट के लिए विशेष कांच उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है. फिरोजाबाद के कारीगर हाथों से तैयार किए गए प्रोडक्ट्स को घरेलू के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी भेज रहे हैं. उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी 26 जनवरी तक कारोबार में लगभग 6 से 7 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की संभावना है.
इन मौकों पर शहर के कारीगरों का रहता है पूरा योगदान
हस्तशिल्प कारीगरो के अनुसार,क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर कांच के सजावटी आइटम की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. ग्लास बॉल, हेंगिंग लाइट, वाइन पॉट और सजावटी ट्री जैसे उत्पादों को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से भी क्रिसमस सजावट के आइटम्स के बड़े ऑर्डर मिले हैं. कांच हस्तशिल्प उद्योग में इस सीजन ने कारोबारियों को नई ऊर्जा दी है. बाजार में बढ़ती मांग के चलते आने वाले महीनों में रोजगार और उत्पादन में भी वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है. त्यौहारी सीजन में कांच हस्तशिल्प की डिमांड बढ़ती है, ऐसे में कारोबारी को इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Session: 'मंथरा का काम न करें..', मंत्री एके शर्मा ने सदन में कुछ ऐसा कहा कि सीएम योगी को आई हंसी