काशीपुर, विकास गुप्ता। लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, जो 17 मई तक जारी रहेगा। लॉकडाउन 3.0 में होम डिलीवरी की इजाजत मिलते ही जन्मदिन मनाने के लिए केक की डिमांड भी बढ़ गई है। जहां काशीपुर में लॉकडाउन के बीच जन्मदिन पर लोग लॉकडाउन स्पेशल केक काटकर सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश दे रहे हैं।


दरअसल, देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण के शुरू होने के साथ ही मिली छूट के बीच काशीपुर में लोगों ने जन्मदिन मनाना भी शुरू कर दिया है। इस दौरान घरों में कैद हुए लोग अपने जन्मदिन को कुछ स्पेशल अंजाज में मनाते हुए लॉकडाउन स्पेशल केक काटकर संदेश भी दे रहे हैं।



केक निर्माता विशाल अरोरा बताते है कि उन्हें होम डिलीवरी के लिए लॉकडाउन स्पेशल केक के ऑर्डर मिल रहे है। जिनमें घर में रहो सुरक्षित रहो, कोरोना भागेगा इंडिया जीतेगा के साथ ही पीएम मोदी के संदेश के डिजायन के केक के ऑर्डर मिल रहे हैं। लोग जहां इन केक को काटकर जन्मदिन माना रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट शेयर कर संदेश भी दे रहे है।


यह भी पढ़ें:


610 रुपये में टिकट खरीदकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जालौन पहुंचे मजदूर, इतने लंबे सफर में न मिला खाना और न ही पानी