शादी समारोह की शान बनी वाराणसी की गुलाबी मीनाकारी, देश-विदेश में बढ़ी मांग, 45 लाख का मिला ऑर्डर
UP News: वाराणसी की पहचान काशी विश्वनाथ के साथ-साथ गुलाबी मीनाकारी से भी है. सोने-चांदी हीरे मोती की मदद से आकर्षक मॉडल तैयार किए जाते हैं. इनकी मांग देश के साथ विदेशों में भी बढ़ रह है.

Varanasi News: वाराणसी की पहचान गुलाबी मीनाकारी को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. दरअसल यह एक ऐसा हुनर है, जिसमें सोने चांदी हीरे मोती की मदद से आकर्षक मॉडल तैयार किए जाते हैं. अलग-अलग प्रमुख आयोजन पर इसकी मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है. आने वाले शादी सीजन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी गुलाबी मीनाकारी से बने गिफ्ट आइटम के आर्डर दिए जा रहे हैं.
दशकों से गुलाबी मीनाकारी क्षेत्र में कार्य कर रहे कलाकार कुंज बिहारी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि, आने वाले शादी के सीजन के लिए न सिर्फ देश के दक्षिण भारत, गुजरात, महाराष्ट्र से गिफ्ट आइटम के ऑर्डर मिले हैं. बल्कि मेक्सिको कैलिफोर्निया में रहने वाले लोग भी शादी के दौरान अपने परिजनों को गुलाबी मीनाकारी से बने गिफ्ट आइटम देने में रुचि दिखा रहे हैं.
45 लाख रुपये का मिला ऑर्डर
गुलाबी मीनाकारी से बने फोटो फ्रेम के कुल 5000 ऑर्डर मिले रहे. प्रत्येक फोटो फ्रेम का दाम 5000 रुपए है. वहीं 5000 हाथी गिफ्ट आइटम के लिए भी ऑर्डर मिले हैं. इसके एक मॉडल का दाम 4000 रुपए है. इन सभी आइटम को चांदी की मदद से तैयार किया गया है और यह आर्डर पिछले 3 महीने में मिले हैं, जिनके कुल दाम तकरीबन 45 लाख रुपए हैं. इनमें बहुत से ऑर्डर को पहुंचाया जा चुका है. शेष बचे ऑर्डर को भेजना जारी है.
गुलाबी मीनाकारी की मदद से तैयार होने वाले आकर्षक मॉडल की मांग प्रमुख आयोजन पर खासतौर पर बढ़ जाती है. जैसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, देव दीपावली और नव वर्ष सहित त्यौहार के समय में भी वाराणसी आने वाले पर्यटक गुलाबी मीनाकारी से बने हुए आकर्षक मॉडल को खरीदना खूब पसंद करते हैं. वैसे अब शादी सीजन में भी लोग गुलाबी मीनाकारी से बने हुए सामानों को गिफ्ट आइटम के तौर पर अपने परिजनों को देना पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर जेल में मिला फोन बूथ, 20 रुपए मिनट हो रही थी वसूली, जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
