Amethi News: अमेठी में खराब खाने पर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का आज गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. मामला गौरीगंज के सेठा रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का है. धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम और गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित छात्र प्रशासन की बात को नजरअंदाज कर प्रिसिंपल को हटाने की मांग पर अड़े रहे. छात्रों के प्रदर्शन से अफरा तफरी की स्थिति बनी रही.


जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने खोला मोर्चा


छात्रों की शिकायत थी कि विद्यालय में सफाई नहीं होती है और खराब खाना भी दिया जाता है. उन्होंने प्रिंसिपल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों के धरना प्रदर्शन की सूचना से अधिकारियों ने फौरन मोर्चा संभाल लिया. आज बड़ी संख्या में छात्र विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम गौरीगंज राकेश कुमार और एसएचओ राहुल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया.


Gujarat Election: अब गुजरात में चलेगा ब्रांड योगी का जादू, मोदी-शाह के साथ 40 स्टार प्रचारकों में CM का नाम हुआ शामिल


खराब खाने के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन


उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय प्रशासन से बात कर मामले को सुलझा लिया जाएगा लेकिन छात्र नहीं माने और प्रिंसिपल को हटाने की मांग पर अड़े रहे. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में दिया जाने वाला खाना बहुत ही खराब होता है. साथ ही शौचालय में साफ सफाई नहीं रहती और गंदगी पसरी रहती है. इतना ही नही छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें अभी तक न तो कपड़े मिले और न ही पढ़ाई में उपयोग की जाने वाले सामान. मामले पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल संजीव कुमार ने कहा कि कल देर शाम बच्चों ने बहुत उत्पात मचाया और तोड़फोड़ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी खराब कर दिया. इस दौरान छात्रों ने अवांछित नारे भी लगाए. बच्चों की तरफ से लगाए जा रहे आरोप मनगढ़ंत, बेबुनियाद और गलत हैं.