AMU के मेन गेट पर छात्रों का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय प्रबंधन से छात्रों की ये है मांग
UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है, छात्रों का आरोप है कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हर रोज विश्वविद्यालय गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते दिन छात्रों अलीगढ़ विश्वविद्यालय का गेट बंद कर दिया था. जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को प्रमोट करने का आश्वासन दिया था लेकिन जब 6 महीने बीत जाने के बाद छात्रों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
छात्रों का कहना है पहले उनको प्रमोट करने का आश्वासन एएमयू प्रशासन के द्वारा दिया गया था लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद आज तक उनकी सुनवाई नहीं की गई जबकि इंजीनियरिंग फैकेल्टी के छात्रों की रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 12 अगस्त है जिसमें महज दो दिन बाकी है. एएमयू प्रशासन ने अगर कोई फैसला नहीं लिया तो 122 छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा. छात्रों का कहना है जिस तरह से एएमयू प्रशासन ने पिछले वर्षों में प्रमोट प्रक्रिया लागू की थी, अबकी बार 122 छात्रों के लिए यह प्रक्रिया लागू की जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा.
एएमयू प्रशासन ने छात्रों को प्रमोट करने का आश्वासन
एएमयू प्रशासन ने बीते दिनों छात्रों को आश्वासन दिया था उनकी मांगों को पूरा करेंगे और छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया यही कारण है छात्रों के द्वारा एक बार फिर बाबे सैयद गेट को बंद करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है छात्रों का कहना है उनकी मानों को पूरा नहीं किया गया तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
छात्र मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वह इंजीनियरिंग फैकेल्टी के छात्र है जिनमे 122 छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है जिसको लेकर बीते दिनों भी छात्रों ने फैकल्टी के बाहर प्रदर्शन किया उसके बाद बाबे सय्यद गेट पर भी प्रदर्शन किया. 6 दिन बीत जाने के बाद आज तक छात्रों की मांग को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते 122 छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा कि कुछ छात्र फेल हो गए हैं, जो खुद को पास करने की मांग कर रहे हैं. पूरे मामले में फैकल्टी के द्वारा फैसला लिया जाएगा फिलहाल पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़े: UP Politics: बदायूं से BJP विधायक ने 3 साल बाद खाया अन्न! महेश चंद्र गुप्ता का क्या था संकल्प?