Firozabad News: फिरोजाबाद के टूंडला तहसील परिसर के बाहर संत समाज 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठा हुआ है. धरने पर बैठे संत श्री श्री 1008 चंदन दास महाराज ने प्रदेश और केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए एक सनातन आयोग के गठन की मांग की है. साथ ही मठ और मंदिरों से सरकारी नियंत्रण समाप्त किये जाने की मांग की है. चंदन दास महाराज का कहना है कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के कत्लेआम और अत्याचार उदाहरण है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदू सुरक्षित नहीं है.


चंदन दास महाराज ने कहा, इसलिए सनातन आयोग की आवश्यकता है, तमाम प्रयासों के बावजूद गौ वंश की हत्याएं हो रही हैं और लावारिस हालत में गाय मर रही हैं. इसको रोकने में भी सरकार विफल है. केंद्र सरकार को तत्काल प्रभाव से इन सभी मुद्दों पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. संत समाज की मांग है कि जब तक केंद्र सरकार से कोई मंत्री जाकर उनकी मांगों को नहीं सुनेगा तब तक वह धरना खत्म नहीं करेंगे. 


तीन दिन से चल रहे धरने के दौरान प्रतिदिन अखंड रामायण का पाठ और भजन कीर्तन भी किया जा रहे हैं. संतों का कहना है कि लोक और सनातन कल्याण की भावना से अवधारणा स्थल पर बैठे हैं. इसलिए भगवान से लगातार भजन कीर्तन के माध्यम से प्रार्थना कर रहे हैं कि सत्य सनातन धर्म की सदैव जय होती रहे. इसलिए मैं यहां बैठकर सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं.


संतों ने एसडीएम पर लगाया धमकाने का आरोप
धरने पर बैठे चंदन दास महाराज एवं अन्य संतों का कहना है कि टूंडला एसडीएम गजेंद्र पाल सिंह और तहसील प्रशासन ने धरना स्थल का पानी भी बंद करवा दिया है. उप जिलाधिकारी गजेंद्र पाल सिंह संतो को संदेश भेज रहे हैं कि अपना धरना खत्म कर दें, अन्यथा उनके ऊपर लाठी चार्ज कर धरना खत्म कराया जाएगा. चंदन दास महाराज ने कहा कि यहां बैठे उप जिलाधिकारी संतों का लहू बहाने पर आमादा हैं. संतों ने कहा कि, सीएम योगी महाकुंभ में संतो की सुरक्षा और सेवा के लिए बड़े स्तर पर प्रबंध कर रहे हैं और यहां टूंडला के एसडीएम संतों पर अत्याचार कर रहे हैं. 


संतों के आरोपों को नकारते हुए टूंडला तहसील के उप जिला अधिकारी गजेंद्र पाल ने कहा कि, कुछ संत बाहर धरने पर बैठे हैं, उनकी 11 सूत्रीय मांगे हैं. हमारी ओर से कोई भी इस तरह का संदेश अथवा धमकी संतो को नहीं दी गई है. हमारे स्तर पर जो भी सहयोग संतों का किया जा सकता है वह किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: मुस्लिम इलाके में बंद मंदिरों को खुलवाने पहुंचीं कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, दे डाली ये नसीहत