Moradabad Dengue Cases: बारिश के बाद मुरादाबाद में बढ़ने लगा डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या पहुंची 100 के पार
Moradabad Dengue and Viral Fever Case: जिला अस्पताल के ओपीडी में रोजाना आनेवाले मरीजों की संख्या 2 हजार से ढाई हजार है. जांच के दौरान 4-5 मरीजों डेंगू पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है.
UP News: मुरादाबाद (Moradabad) में डेंगू और वायरल फीवर के मामले (Dengue and Viral Fever Cases) रोजाना बढ़ रहे हैं. डेंगू मरीजों की संख्या जिले में 105 से ज्यादा हो चुकी है. सरकारी रिपोर्ट में अभी तक किसी भी मरीज की जान डेंगू के डंक की वजह से नहीं गई है. डेंगू के मामले बढ़ने से लोगों में खौफ है. स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू बुखार से निपटने के तमाम इंतजाम हैं. मुरादाबाद के मंडलीय जिला चिकित्सालय में वायरल फीवर और डेंगू के सैकड़ों मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं. ओपीडी कक्ष में भी मरीज और तीमारदारों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. पैथोलॉजी में ब्लड सैंपल कराने आए मरीजों की भरमार है.
डेंगू और वायरल फीवर के मामलों में तेजी से वृद्धि
सीएमएस अपर निदेशक स्वास्थ्य संगीता गुप्ता के मुताबिक बदलते मौसम में डेंगू, और वायरल फीवर से पीड़ित मरीज अस्पताल आ रहे हैं. जिला अस्पताल के ओपीडी में रोजाना आनेवाले मरीजों की संख्या 2 हजार से ढाई हजार है. जांच के दौरान 4-5 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त 16 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है. अन्य मरीजों के लिए 50 बेड की वार्ड में व्यवस्था है. संगीता गुप्ता ने बताया कि वार्ड में अभी 9 डेंगू मरीज का इलाज चल रहा है.
डॉक्टर ने बताया चपेट में आने से बचाव का उपाय
राहत की बात है कि डेंगू से मरीज काफी संख्या में ठीक हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों को खाने पीने के साथ मच्छरदानी उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बुखार होने पर जांच कराने की सलाह दी है. डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी है कि आस पास साफ सफाई का ख्याल रखें. घर के कूलर, गमले, किचन में पानी इकट्ठा न होने दें. डॉक्टर के मुताबिक डेंगू का मच्छर दिन में काटता है. इसलिए फुल आस्तीन के कपड़े पहनें. रात को सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम की पूरी कोशिश कर रहा है. आम लोगों की भी जिम्मेदारी है कि सतर्क रहें सुरक्षित रहें. जिला अस्पताल में भर्ती डेंगू के एक मरीज इंद्रजीत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दवाई और खाना सब कुछ मुफ्त मिल रहा है. इलाज का भी बेहतर इंतजाम है. मरीज ने मिल रही सुविधा पर संतुष्टि जताई.