देहरादून, एबीपी गंगा। देहरादून में डेंगू का कहर जारी है। यहां डेंगू के मरीजों लगातार बढ़ती जा रही है। हैरानी की बात ये है कि एक ही दिन में 13 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टी होने से स्वास्थ्य विभाग के सभा दावे ध्वस्त हो गए हैं। शहर में डेंगू की चपेट में आने वालों की संख्या अब लगभग 35 तक पहुंच चुकी है। इस वर्ष डेंगू का अटैक शहर के रायपुर क्षेत्र में हुआ है। यहां एक ही दिन में 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।


इलाज में न हो लापरवाही


डेंगू की रोकथाम न होने व नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर बचाव के सारे उपाय प्रारंभ कर दिए हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड बनाने व मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं।


लोगों को किया जागरूक


हाल ही में पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एलएम उपरेती के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सहस्त्रधारा रोड और रायपुर रोड से सटी बस्तियों, चूना भट्टा के आसपास, शक्ति विहार, विकास लोक, केवल विहार, वाणी विहार, भगत सिंह कॉलोनी, सपेरा बस्ती व शांति विहार आदि कॉलोनियों में जाकर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक भी किया था।



बढ़ रहे हैं मरीज


एक ही दिन में डेंगू 13 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनमें 12 पुरुष व एक महिला शामिल है। इनमें चार मरीज राजकीय कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि दो मरीज दून मेडिकल कॉलेज के टीचिंग अस्पताल यानी दून अस्पताल में भर्ती हैं। इस तरह शहर में डेंगू पीड़ितों की संख्या लगभग 35 पहुंच गई है। वहीं, अन्य जनपदों में भी डेंगू के चार मरीज सामने आए हैं।