Dengue in UP: यूपी में नहीं थम रहा है डेंगू का कहर, बलिया-गोंडा के अस्पतालों में लगी भीड़
Dengue Case in Gonda and Ballia: यूपी में डेंगू का कहर नहीं थम रहा है. ये कई जिलों में अपने पैर पसार चुका है. गोंडा,बलिया में हालात खराब हो रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलें वायरल और डेंगू बुखार (Dengue and Viral in UP) की चपेट में हैं. वहीं, इस कड़ी में गोंडा (Gonda) जिला भी वायरल फीवर और डेंगू की गिरफ्त में आ गया है. यहां के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं. बलिया (Ballia) जिले में वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों (Patients) की संख्या में हर दिन 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि जिला अस्पताल आने वाले परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
गोरखपुर से राहत की खबर
गोरखपुर में डेंगू में काफी हद लगाम लगी है. फिलहाल जिले में डेंगू का कोई सक्रिय मामला नहीं है. डेंगू की 350 स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच हो रही है. गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि, प्राइवेट लेबोरेटरी और नर्सिंग होम को हमने कहा है कि अगर डेंगू का कोई मामला आता है तो हमें तुरंत सूचना दें ताकि निरोधात्मक कार्रवाई कर सकें.
अब हमारे यहां डेंगू का कोई सक्रिय मामला नहीं है। डेंगू की 350 स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच हो रही है। प्राइवेट लेबोरेटरी और नर्सिंग होम को हमने कहा है कि अगर डेंगू का कोई मामला आता है तो हमें तुरंत सूचना दें ताकि निरोधात्मक कार्रवाई कर सकें: सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, गोरखपुर(11.09) pic.twitter.com/y7v1DOZkAI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2021
डेंगू का घातक स्ट्रेन
बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच प्रदेश में वायरल फीवर के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. राज्य के कई जिले इस बुखार की गिरफ्त में हैं. वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए कहा कि, बुखार के सैंपल्स में डेंगू का डी2 स्ट्रेन पाया गया है. यह स्ट्रेन बहुत घातक होता है और अक्सर ब्लीडिंग का कारण बनता है. इसके अलावा यह प्लेटलेट काउंट को भी प्रभावित करता है.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

