Dengue Cases in Ghaziabad: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) डेंगू की चपेट में है. लगातार डेंगू अपने पैर पसार रहा है जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में गाजियाबाद (Ghaziabad) की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है. गाजियाबाद में लगातार डेंगू (Dengue) के मरीज मिल रहे हैं, जिसके चलते अस्पताल (Hospital) डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं. ऐसे में गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल (MMG Hospital) का हाल भी कुछ ऐसा ही है. सरकारी एमएमजी अस्पताल में लगभग 200 बेड की व्यवस्था की गई है, और ये सभी बेड इस वक्त भरे हुए हैं. हालांकि, एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ अनुराग भार्गव (Dr Anurag Bhargava) का कहना है कि हमने अलग से भी बड़ों की व्यवस्था की है जिससे अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
डेंगू को लेकर सतर्क रहें लोग
सीएमएस अनुराग भार्गव ने कहा कि हम लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि डेंगू (Dengue) को लेकर सतर्क रहें. अपने आसपास साफ पानी जमा ना होने दें. खासकर गमलों, बर्तनों और खाली टायरों में पानी ना जमा होने पाए जोकि बेकार पड़े होते हैं. उनका कहना है कि छोटी-छोटी सोसायटी मिलकर डेंगू से निजात पा सकती हैं. अगर पिछले हफ्ते की बात की जाए तो औसतन 5 से 6 मरीज रोजाना अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. ये वो मरीज हैं जिनकी प्लेटें अचानक कम हो जाती हैं और उनको इमरजेंसी के तौर पर अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है.
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में मेधावी छात्रों को बांटा लैपटॉप, CM योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज
अभी तक नहीं हुई किसी की मौत
बहरहाल, गाजियाबाद के हालात भी डेंगू से खराब हैं. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग भी उतनी ही मेहनत से इस पर काबू कर रहा है. हालांकि एमएमजी अस्पताल में डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है लेकिन बीमारी खतरनाक है और उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: